CG बसना : कम खर्च में लेजर और फेको मशीन से नेत्र ऑपरेशन की सुविधा, हर दिन नेत्र रोग विशेषज्ञ की सुविधा उपलब्ध
बसना (महासमुंद)। अग्रवाल मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल/नर्सिंग होम में स्थानीय नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. देवेश अग्रवाल का आगमन और उनके द्वारा दैनिक नेत्र क्लिनिक शुरू किए जाने की घोषणा की गई। अस्पताल प्रबंधन के अनुसार डॉ. अग्रवाल, जिनके पास 7+ वर्षों का अनुभव है और जिन्होंने सुदूर नेत्रालय चित्रकूट से प्रशिक्षण प्राप्त किया है, अब प्रतिदिन मरीजों को परामर्श एवं उपचार प्रदान करेंगे। क्लिनिक का समय सुबह 9 से 2 और शाम 4 से 8 बजे रखा गया है।
अस्पताल ने बताया कि क्लीनिक में मोतियाबिंद (कैटरैक्ट) के साथ-साथ धुंधला दिखना, कॉर्नियल (कांच) संबंधी रोग, ग्लूकोमा, आँखों में रूखापन, बार-बार संक्रमण, आँखों में आँसू आना, पलकों की समस्याएँ (झुकी पलके, अंदर/बाहर मुड़ी पलके) व आँखों में खुजली, जलन व लाली जैसे रोगों का उपचार उपलब्ध होगा। वहीं ऑपरेशन की आवश्यकता वाले मरीजों के लिए मोतियाबिंद व अन्य सर्जरी न्यूनतम दरों पर आधुनिक उपकरणों—लेजर मशीन और फेको मशीन—द्वारा की जाएँगी।
अस्पताल ने नागरिकों से कहा है कि जो मरीज ऑपरेशन की आवश्यकता में हैं वे चिन्हित कर समय व तारीख के लिए संपर्क कर सकते हैं। अधिक जानकारी व अपॉइंटमेंट के लिए संपर्क नंबर 93036-23130, 91312-76828, 77730-86100 तथा अस्पताल का पता — बासना, जिला महासमुंद (छ.ग.) दिया गया है। अस्पताल प्रबंधन ने आश्वासन दिया है कि मरीजों को गुणवत्तापूर्ण नेत्र चिकित्सा, आधुनिक तकनीक और सुलभ शुल्क पर उपचार मिलेगा।