बसना/ दहेज उत्पीड़न से परेशान महिला ने ससुराल पक्ष पर दर्ज कराई रिपोर्ट
बसना/जांजगीर-चांपा। थाना बसना में पदस्थ पुलिसकर्मी के अनुसार, ग्राम जेवरा थाना मुलमुला निवासी चांदनी नायक पति देवानंद नायक (30 वर्ष) ने अपने पति, सास-ससुर और जेठ-जेठानी के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का गंभीर आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
प्रार्थिया चांदनी नायक ने अपनी शिकायत में बताया कि उसकी शादी दिनांक 10 मई 2022 को ग्राम बिछिया निवासी देवानंद नायक से सामाजिक रीति-रिवाज के साथ हुई थी। उनके दांपत्य जीवन से दो वर्षीय पुत्र वासुदेव है। शादी के कुछ ही महीनों बाद से पति देवानंद नायक, सास भगवती नायक, ससुर बोधन नायक, जेठ दशरथ नायक और जेठानी अनिता नायक मिलकर लगातार दहेज में 10 लाख रुपये और मोटर सायकल की मांग करने लगे।
चांदनी का आरोप है कि मायके से दहेज की रकम लाने से मना करने पर उसके साथ गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी और शारीरिक तथा मानसिक रूप से प्रताड़ना की जाने लगी। पति देवानंद नायक भी आए दिन मारपीट करते हुए रुपये और मोटर सायकल लाने का दबाव डालता था। स्थिति से परेशान होकर पीड़िता 17 अगस्त 2025 से अपने मायके ग्राम जेवरा थाना मुलमुला में मां प्यारी बाई नायक के साथ रह रही है।
पीड़िता ने यह बात अपनी मां प्यारी बाई नायक, बहन रविना नायक और रिश्तेदार रवि कश्यप को भी बताई। मामले की लिखित शिकायत पर थाना मुलमुला में अपराध क्रमांक 5002/2025 धारा 85, 296, 115(2), 351(2), 3(5) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया गया है।
पीड़िता ने पुलिस प्रशासन से आग्रह किया है कि आरोपी पति सहित ससुराल पक्ष पर कठोर कार्रवाई कर उसे और उसके बेटे को न्याय दिलाया जाए