CG सरायपाली ओम हॉस्पिटल में हड्डी व जोड़ रोगों के लिए विशेष परामर्श: आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड इंश्योरेंस और ओड़िसा बीजू कार्ड पर भी उपलब्ध है
सरायपाली (महासमुंद)। ओम हॉस्पिटल ने हड्डी और जोड़ रोगों से पीड़ित मरीजों के लिए राहत की बड़ी सौगात दी है। अब यहाँ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. सौरभ अग्रवाल (MBBS, D.Ortho) प्रतिदिन उपलब्ध रहेंगे। वे सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक और शाम 5 से 7 बजे तक मरीजों का इलाज करेंगे।
अस्पताल प्रबंधन के अनुसार जिन मरीजों को हड्डियों और जोड़ों में दर्द, सूजन, अकड़न, हाथ-पैर में जकड़न या अन्य हड्डी संबंधी तकलीफ़ है, उन्हें अब स्थानीय स्तर पर ही विशेषज्ञ इलाज मिल सकेगा।
अस्पताल द्वारा यह भी बताया गया है कि इलाज की सुविधा आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड इंश्योरेंस और बीज कार्ड पर भी उपलब्ध है। साथ ही प्रत्येक गुरुवार को निःशुल्क परामर्श शिविर का आयोजन किया जाएगा।
राहत की बात यह है कि अब मरीजों को बड़े शहरों में जाने की ज़रूरत नहीं होगी। डॉ. अग्रवाल आधुनिक तकनीक और अनुभव के साथ सरायपाली क्षेत्र के मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करेंगे।
📍 स्थान: ओम हॉस्पिटल, स्व. राजा वीरेंद्र बहादुर सिंह शासकीय महाविद्यालय के पास, नेशनल हाईवे, सरायपाली (छ.ग.)
📞 संपर्क: 07725-299360, 83700-08558