CG बसना: 23 सितंबर को निःशुल्क चिकित्सा शिविर हैदराबाद की प्रसिद्ध चेस्ट फिजिशियन डॉ. श्री रजनी अग्रवाल नर्सिंग होम मे रहेंगी उपलब्ध
बसना (महासमुंद)। क्षेत्र के मरीजों के लिए खुशखबरी है। अब श्वसन रोगों और फेफड़ों से जुड़ी गंभीर बीमारियों का इलाज कराने के लिए बड़े शहरों के चक्कर लगाने की ज़रूरत नहीं होगी। हैदराबाद की प्रसिद्ध चेस्ट फिजिशियन डॉ. श्री रजनी अब बसना में प्रतिदिन अपनी सेवाएं देंगी। इसी क्रम में 23 सितंबर 2025 को अग्रवाल मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, बासना में एक दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
डॉ. श्री रजनी एमडी (Respiratory Medicine) हैं। वे कंसल्टेंट पल्मोनोलॉजिस्ट एवं क्रिटिकल केयर एक्सपर्ट हैं। कोविड-19 काल में उन्होंने हजारों मरीजों का इलाज किया है और वे स्लीप मेडिसिन स्पेशलिस्ट भी हैं। उनकी उपलब्धता से अब स्थानीय स्तर पर मरीजों को उच्च स्तरीय परामर्श और आधुनिक जांच सुविधाएँ मिल सकेंगी।
शिविर में उपलब्ध इलाज
इस शिविर में मरीजों को दमा, एलर्जी, सीओपीडी, सीने में दर्द, लंबी खांसी, सांस की तकलीफ, छाती में पानी भरना, निमोनिया, कैंसर, नींद विकार, टी.बी. जैसी बीमारियों का निःशुल्क परामर्श दिया जाएगा।
शिविर में उपलब्ध जांच सुविधाएँ
ब्रॉन्कोस्कोपी
स्पायरोमेट्री
लंग फंक्शन टेस्ट (PFTs)
एचआरसीटी चेस्ट स्कैन
डिजिटल एक्स-रे
टी.बी. की जांच
विशेष बात यह है कि शिविर में सभी जांचों पर मरीजों को 30 प्रतिशत तक की छूट भी प्रदान की जाएगी।
अस्पताल प्रबंधन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे इस शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाएँ और समय रहते पंजीयन करवाएँ।
📌 स्थान: अग्रवाल मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, बसना (जिला महासमुंद, छत्तीसगढ़)
📞 संपर्क: 84618-11000, 77708-68473, 77730-86100