बसना : डॉ. सिद्धार्थ साहू करेंगे ब्रेन- स्पाइन सर्जरी अग्रवाल नर्सिंग होम में शुरू हुई उच्चस्तरीय न्यूरो सेवाएं
बसना। क्षेत्र के लोगों के लिए बड़ी सौगात के रूप में अब ब्रेन और स्पाइन संबंधी सभी ऑपरेशन स्थानीय स्तर पर ही उपलब्ध होंगे। प्रसिद्ध न्यूरोसर्जन डॉ. सिद्धार्थ साहू (MS, MCH – Neuro Surgery) आगामी 23 सितम्बर 2025 को दोपहर 1 बजे से बसना स्थित अग्रवाल नर्सिंग होम में मरीजों का इलाज करेंगे।
अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि यहां अब ब्रेन और स्पाइन से जुड़ी गंभीर बीमारियों का आधुनिक उपचार और ऑपरेशन किया जाएगा। इसमें हेड इंजरी और ट्रॉमा, ब्रेन हेमरेज, ब्रेन ट्यूमर, ब्रेन टीबी, पीडियाट्रिक न्यूरो, मिर्गी का दौरा, कमर दर्द, पीठ दर्द, गर्दन दर्द, स्पाइनल फ्रैक्चर, माइग्रेन (सिर दर्द), मानसिक तनाव, लकवा/स्ट्रोक, दिमागी बुखार जैसी समस्याओं का इलाज संभव होगा।
डॉ. सिद्धार्थ साहू ने कहा कि ग्रामीण अंचल के मरीजों को अब बड़े शहरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। उन्हें उन्नत चिकित्सा सुविधा बसना में ही मिलेगी।
अग्रवाल नर्सिंग होम प्रबंधन ने बताया कि राशन कार्ड और आयुष्मान कार्ड धारक मरीजों को इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
📍स्थान – अग्रवाल नर्सिंग होम, बसना, जिला महासमुंद (छ.ग.)
📞 संपर्क – 84618-11000, 77708-68473, 77730-86100