सरायपाली के ओम हॉस्पिटल में आज 11 बजे से शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. राम प्रकाश साहू देंगे विशेष चिकित्सा परामर्श
सरायपाली, क्षेत्र के बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य की दिशा में ओम हॉस्पिटल, सरायपाली द्वारा विशेष चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। आगामी मंगलवार, 23 सितम्बर 2025 को प्रख्यात शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. राम प्रकाश साहू (MBBS, DNB, Paediatrics, PGPN) अस्पताल में परामर्श हेतु उपस्थित रहेंगे। वे सुबह 11 बजे से मरीजों को देखेंगे।
अस्पताल प्रबंधन से प्राप्त जानकारी के अनुसार, नवजात शिशुओं में कई बार ऐसी स्थितियां आती हैं जब उन्हें तत्काल डॉक्टर को दिखाना आवश्यक होता है। इनमें बुखार, सर्दी-ज़ुकाम, रोने के तरीके में बदलाव, कम रोना या सामान्य से अधिक रोना, भूख कम लगना, दूध पीने की अनिच्छा, सांस लेने में तकलीफ, असामान्य मल प्रक्रिया, निमोनिया या खून की कमी जैसे लक्षण शामिल हैं। इन परिस्थितियों में देर करना शिशु के स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव डाल सकता है।
डॉ. राम प्रकाश साहू बच्चों के स्वास्थ्य संबंधी जटिल समस्याओं के विशेषज्ञ हैं और अब स्थानीय स्तर पर ही उनकी सेवाएं उपलब्ध होंगी। इससे सरायपाली सहित आसपास के ग्रामीण अंचल के मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा का लाभ मिलेगा।
ओम हॉस्पिटल में आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड और बीमा कार्ड से उपचार की सुविधा उपलब्ध है। साथ ही बीपीएल कार्डधारी मरीजों के लिए निःशुल्क इलाज की व्यवस्था भी की गई है। अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि प्रत्येक गुरुवार को निःशुल्क परामर्श शिविर आयोजित किया जाता है, जिससे बड़ी संख्या में मरीज लाभान्वित हो रहे हैं।
यह विशेष परामर्श शिविर स्व. राजा वीरेंद्र बहादुर सिंह शासकीय महाविद्यालय के पास, नेशनल हाईवे, सरायपाली स्थित ओम हॉस्पिटल में आयोजित किया जाएगा।
📞 अधिक जानकारी हेतु संपर्क करें – 07725-299360, 83700-08558