छत्तीसगढ़ सरकारी नौकरी की मन्नत पूरी होने पर दर्शन के लिए निकली थी युवती, कार ने रौंदा, इलाज के दौरान मौत
राजनांदगांव। भिलाई निवासी महिमा साहू (21) मां बम्लेश्वरी के दर्शन के लिए अपने साथियों के साथ पदयात्रा में निकली थी। कुछ ही दिनों पहले सरकारी नौकरी की मन्नत पूरी होने के बाद वह माता के दरबार में मत्था टेकना चाहती थी। लेकिन उसकी आस्था का ये सफर अंतिम यात्रा में तब्दील हो गया।
कार ने युवती को मारी टक्कर
मंगलवार की सुबह आठ बजे नेशनल हाइवे पर मनकी-सुंदरा के बीच एक थार वाहन (सीजी 04 क्यूसी 8007) ने युवती को टक्कर मार दी। चालक ने लापरवाही करते हुए पदयात्रियों के लिए आरक्षित लेन में गाड़ी घुसा दी और ये दुर्घटना घट गई। हादसे के बाद महिमा को इलाज के लिए भिलाई ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया। स्वजनों ने बताया कि महिमा सोमवार की रात को आठ बजे अपने साथियों के साथ भिलाई से डोंगरगढ़ के लिए निकली थी। उसके जत्थे में तीन युवतियां और चार युवक साथ में थे।
आरोपी भी डोंगरगढ़ से लौट रहे थे, गाड़ी भिलाई की
दुर्घटना के बाद थार आरोपित चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया था। सोमनी पुलिस ने खोजबीन कर थार वाहन बरामद कर उसके चालक को हिरासत में ले लिया है। पुलिस मालिक से भी पूछताछ कर रही है। वाहन भी भिलाई का ही बताया रहा है। सीएसपी वैशाली जैन ने बताया कि आरोपित भी डोंगरगढ़ से दर्शन कर वापस लौट रहे थे। वाहन ने मृतका को सामने से टक्कर मारी। गाड़ी में कौन कौन मौजूद था इसकी भी जांच की जा रही है।
टॉपर थी, डाक विभाग में मिली थी नौकरी
स्कूल में टॉपर रही महिमा साहू की सरकारी नौकरी डाक विभाग में अभी-अभी लगी थी। उसे कोंडागांव में पोस्टिंग दी गई थी। उसके पिता चंद्रहास साहू ड्राइवरी करते हैं। वह घासीदास नगर हाउसिंग बोर्ड के निवासी हैं। महिमा की एक छोटी बहन और भाई है। वह अपने परिवार का सहारा बनना चाहती थी। इसलिए ही कम उम्र में नौकरी के लिए उसने कड़ी मेहनत की थी। महिमा ने अपने माता-पिता से भाई-बहन की जिम्मेदारी उठाने का वादा किया था। उसकी मौत के बाद स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। माता-पिता टूट चुके हैं।
वन-वे हाईवे में हुआ हादसा
नवरात्र में पदयात्रियों के लिए व्यवस्था बनाते हुए अंजोरा से राजनांदगांव तक हाइवे वन-वे किया गया है। एक लेन पदयात्रियों के लिए ही आरक्षित है। जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई है और जवानों को तैनात किया गया है। इसके बाद भी आरोपी थार चालक ने सुबह व्यवस्था को तोड़ते हुए गलत लेन में गाड़ी घुसाकर घटना कारित कर दी। यह एक गंभीर लापरवाही है जो पदयात्रियों की सुरक्षा पर सवाल भी खड़े कर रही है।