छत्तीसगढ़ ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी 23 सितंबर को किया धरना प्रदर्शन 7 सूत्रीय मांगों पर अड़े
छत्तीसगढ़ कृषि स्नातक शासकीय कृषि अधिकारी संघ के प्रांतीय आह्वान पर ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेंद्र नाग के नेतृत्व में 7 सूत्रीय लंबित मांगों की पूर्ति के लिए एक बार फिर आंदोलन का बिगुल फूंक दिया है
संघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेंद्र नाग ने बताया कि 15 सितंबर 2025 को जिले के कलेक्टर अनुभाग्य अधिकारी एवं तहसीलदार के माध्यम से शासन को ज्ञापन सौंपा था उसके बावजूद आज तक मांगों का कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई इसी के तहत आंदोलन के तृतीय चरण में दिनांक 23 सितंबर 2025 को एक दिवसीय अवकाश लेकर जिला मुख्यालय में प्रातः 11:00 बजे से अपराह्न 2:00 बजे तक धरना प्रदर्शन किया
*ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी की प्रमुख 7 सूत्रीय मांगे-*
1. वेतनमान संशोधन – 4300 ग्रेड पे की स्वीकृति
2. कर क्षेत्र का पुननिर्धारण ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी एवं उद्यान विकास अधिकारी
3. मासिक स्थाई भता fix TA त में वृद्धि 2500 तक
4. संसाधन भता मोबाइल इंटरनेट लैपटॉप एवं स्टेशनरी हेतु
5. अतिरिक्त क्षेत्र भत्ता विभागीय अम्लों की कमी के कारण दिए गए अतिरिक्त प्रभार पर
6. पदनाम संशोधन- मध्य प्रदेश शासन की तर्ज पर ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी का नाम बदलकर उद्यान विस्तार अधिकारी किया जाए
7. पदोन्नति प्रक्रिया प्रारंभ ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी से उद्यान विकास अधिकारी पद पर लंबित पदोन्नति तत्काल किया जाए एवं समय पर किया जाए।