बसना पुलिस ने अवैध शराब पिलाने वाले आरोपी को रंगे हाथों पकड़ा
बसना। थाना बसना पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर वार्ड नंबर 02 बसना में दबिश देकर अवैध शराब पिलाने और सुविधा उपलब्ध कराने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 24 सितंबर 2025 को प्रधान आरक्षक को सूचना मिली कि वार्ड नं. 02 निवासी बिन्याबीन पाईक अपने घर के सामने लोगों को बैठाकर अवैध रूप से शराब पिला रहा है एवं शराब पीने की सुविधा उपलब्ध करा रहा है। सूचना पर थाना प्रभारी को अवगत कराते हुए हमराह स्टाफ आरक्षक 661, 697 और म.आर. 676 के साथ विवेचना किट लेकर मौके पर रवाना हुए।
रास्ते में गवाह हबीब खान और खेमराज महंती को साथ लेकर पुलिस दल वार्ड नं. 02 पहुंचा। मौके पर आरोपी बिन्याबीन पाईक लोगों को बैठाकर शराब पिलाता हुआ पाया गया। पुलिस को देखते ही शराब पी रहे लोग वहां से भाग निकले, जबकि आरोपी को मौके पर पकड़ लिया गया।
पूछताछ पर आरोपी ने अपना नाम बिन्याबीन पाईक पिता स्व. याकुब पाईक उम्र 50 वर्ष, निवासी वार्ड नं. 02 बसना थाना बसना, जिला महासमुंद बताया। पुलिस द्वारा शराब पिलाने एवं सुविधा उपलब्ध कराने संबंधी वैध दस्तावेज और परमिट पेश करने को कहा गया, लेकिन आरोपी कोई भी कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका।
पुलिस ने मौके से 02 नग देशी प्लेन शराब की खाली शीशी एवं 02 नग डिस्पोजल गिलास, जिनमें शराब की गंध आ रही थी, गवाहों के समक्ष जप्त कर कब्जे में लिया।
आरोपी का कृत्य धारा 36(सी) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पाए जाने पर उसे 24 सितंबर 2025 को शाम 5 बजे गिरफ्तार किया गया। मामला जमानतीय होने से आरोपी को सक्षम जमानतदार प्रस्तुत करने पर मुचलका जमानत पर रिहा कर दिया गया।
फिलहाल आरोपी के विरुद्ध अपराध कायम कर विवेचना की जा रही है।