बसना : श्री श्याम हॉस्पिटल भंवरपुर में किडनी स्टोन, प्रोस्टेट कैंसर और मूत्र रोगों का अत्याधुनिक इलाज
संपर्क नंबर
📞 7772056711, 7772056655
भंवरपुर (सरायपाली)।
क्षेत्र के मरीजों के लिए राहत की खबर है। अब गुर्दा और मूत्र रोग संबंधी सभी प्रकार की परामर्श और ऑपरेशन की सुविधा श्री श्याम हॉस्पिटल भंवरपुर में उपलब्ध होगी। इसके लिए हर रविवार को प्रख्यात यूरोलॉजिस्ट डॉ. कनी दयाल खरे (MBBS, MS – General Surgery, MCh Urology) परामर्श देंगे।
अस्पताल प्रबंधन के अनुसार गुर्दा और मूत्र रोगों से पीड़ित मरीजों को अब इलाज के लिए दूर बड़े शहरों का रुख नहीं करना पड़ेगा। यहां पर बार-बार पेशाब आना, पेशाब में खून आना, किडनी स्टोन, प्रोस्टेट कैंसर, अंडकोष की सूजन व दर्द, पेशाब रोक न पाना, पेशाब की थैली में गांठ, गुर्दे का कैंसर, पेशाब की नली में सिकुड़न जैसी बीमारियों का परामर्श और ऑपरेशन उपलब्ध रहेगा।
अस्पताल का दावा है कि अनुभवी चिकित्सक की देखरेख में अत्याधुनिक तकनीक से उपचार किया जाएगा। परामर्श हेतु मरीज सुबह 10 बजे से डॉक्टर से मिल सकेंगे। परामर्श हेतु संपर्क नंबर
📞 7772056711, 7772056655