Thursday, July 31, 2025
महासमुंदप्रताड़ना से तंग आकर मजदूर ने खा ली नींद की 15 गोलियां ...

प्रताड़ना से तंग आकर मजदूर ने खा ली नींद की 15 गोलियां  आर्थिक तंगी के कारण इलाज भी नही करा पा रहा था परिवार माँ की गुहार सुनकर विधायक ने की मदद स्वयं पहुचे अस्पताल

सरायपाली -/ प्रताड़ना से तंग आकर मजदूर ने खा ली नींद की 15 गोलियां  आर्थिक तंगी के कारण इलाज भी नही करा पा रहा था परिवार माँ की गुहार सुनकर विधायक ने की मदद स्वयं पहुचे अस्पताल

हेमन्त वैष्णव सरायपाली

सरायपाली विधायक किस्मत लाल नंद गरीबो के मदद के लिए अक्सर सामने आते रहते है इस बार भी एक गरीब परिवार के लिए भगवान साबित हुए एक मजदूर के परिवार को 10000 की मदद कर अस्पताल प्रबन्धन को कहा कि मजदूर का जान बचना चाहिए इसके उपरांत जो भी लगेगा वहन मैं करूंगा ।
।मिली जानकारी के अनुसार ग्राम नवागढ़ एक गरीब मजदूर युवक ने किसी के द्वारा प्रताड़ित किए जाने पर 15 नग नींद का गोली खा कर सो गया जिसे प्राथमिक उपचार के लिए सरायपाली कुमकुम हॉस्पिटल लाया गया मजदूर की मां ने रोते हुए विधायक जी से अनुरोध किया कि मैं आपके भरोसे में सरायपाली मेरे बेटे के साथ आई हूं मेरे आर्थिक परिस्थिति इतना नाजुक है मेरे बेटे के लिए कुछ नहीं कर पा रही हूं इतना दुख-दर्द सुनने के बाद सरायपाली विधायक किस्मत लाल नंद जी ने डॉक्टर से मुलाकात करके 10000 रू इलाज करने के लिए नगद दिया एवं विधायक महोदय ने कहा कि डाक्टर साहब गरीब का जान बचना चाहिए इसके उपरांत जो भी लगेगा मैं दूंगा ।

spot_img
spot_img
RECENT POSTS

आज का राशिफल पंडित भूपेंद्र श्रीधर सतपति ज्योतिषाचार्य

आज का राशिफल पंडित भूपेंद्र श्रीधर सतपति ज्योतिषाचार्य 🕉श्री हरिहरो विजयतेतराम🕉 🌄सुप्रभातम🌄 🗓आज का पञ्चाङ्ग🗓 🌻गुरुवार, ३१ जुलाई २०२५🌻 सूर्योदय: 🌄 ०५:५५ सूर्यास्त: 🌅 ०७:१२ चन्द्रोदय: 🌝 ११:३५ चन्द्रास्त: 🌜२२:५० अयन 🌘 दक्षिणायणे...

हेल्थ प्लस