सरायपाली : भयंकर सड़क हादसे में घायल युवक को ओम हॉस्पिटल, सरायपाली ने दी नई ज़िंदगी!सरायपाली। एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल युवक रितिक भोई की ज़िंदगी उस वक्त जैसे थम गई थी। चेहरा लहूलुहान, दांत टूटे हुए और जबड़ा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त — परिजनों की आँखों में केवल डर और निराशा थी।
लेकिन इसी बीच सरायपाली के ओम हॉस्पिटल में उम्मीद की एक नई किरण जगी।घायल रितिक को तुरंत ओम हॉस्पिटल पहुँचाया गया, जहाँ डॉ. सौरभ अग्रवाल और डॉ. विजय अग्रवाल के नेतृत्व में अनुभवी चिकित्सा दल ने तुरंत इलाज शुरू किया। तेज़ी से बह रहे खून को रोकते हुए, चेहरे की गहरी चोटों और जबड़े की जटिल स्थिति का सफल उपचार किया गया।
कई घंटे चले इस संघर्ष के बाद डॉक्टरों की मेहनत रंग लाई — और रितिक भोई ने ज़िंदगी की जंग जीत ली।
आज रितिक फिर से मुस्कुरा रहे हैं, और उनका परिवार ओम हॉस्पिटल की टीम का आभार जता रहा है।
ओम हॉस्पिटल, सरायपाली ने एक बार फिर यह साबित किया कि—
“यहाँ सिर्फ इलाज नहीं, जीवन की रक्षा होती है।”
अस्पताल की प्रमुख विशेषताएँ:
24 घंटे आपातकालीन सेवा
अनुभवी डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ
अत्याधुनिक ICU और ऑपरेशन थिएटर
नवीनतम चिकित्सीय उपकरण व सुविधा OM HOSPITAL, SARAIPALI
📞 संपर्क: 8370008558 / 7416161671
🩺 “आपका स्वास्थ्य हमारी प्राथमिकता है”