Friday, September 19, 2025
कार्यक्रमसरायपाली विधानसभा क्षेत्र के सिंघोडा छुइपाली बाराडोली रक्सा सहित दर्जनों गांव में...

सरायपाली विधानसभा क्षेत्र के सिंघोडा छुइपाली बाराडोली रक्सा सहित दर्जनों गांव में अमर नाग कर रहे लगातार जनसंपर्क लोगो का मिल रहा जन समर्थन ?

सरायपाली विधानसभा क्षेत्र के सिंघोडा छुइपाली बाराडोली रक्सा सहित दर्जनों गांव में अमर नाग कर रहे लगातार जनसंपर्क लोगो का मिल रहा जन समर्थन ?

WhatsApp Image 2025-08-01 at 10.11.16_1ce91489
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.59.00_240c1c96
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.57.31_1609a3ec

महासमुंद हेमन्त वैष्णव hemant vaishnav

mahasamund
2023 Chhattisgarh election

छत्तीसगढ़ में आने वाले दिनों में विधानसभा चुनाव है जिसको देखते हुए जनप्रतिनिधि और विधायक टिकट के चाह रखने वाले प्रत्यासी ग्रामीण क्षेत्रों में लोगो से भेंट मुलाकात कर जनसम्पर्क कर रहे है ।

इसी क्रम में अमरनाग जो की विधायक प्रत्यासी के रूप में लगातार जनसपंर्क कर रहे है दिनांक 28 दिन रविवार को छुइपाली सहित 20 गांव में लगातार  जनसम्पर्क

अमरनाग वर्तमान में महासमुंद जिला डायरेक्टर वनोपज सहकारी यूनियन ,
लघुवनोपज संघ में जिला वनोपज यूनियन जिलाउपाध्यक्ष ,गाड़ा चौहान समाज जागृति संगठन फुलझर क्षेत्र के अध्यक्ष है अमर नाग सरायपाली विधानसभा अन्तर्गत ग्राम छुइपाली में सिंघोडा और छुइपाली के लगभग 20 गांव के ग्रामीणों से जनपसमर्क के तहत भेंट मुलाकात कर चर्चा किए । इस दौरान उनके कई कार्यकर्ता भी साथ रहे ।

जनसम्पर्क के दौरान ग्राम छुइपाली में मानपाली , भगत सरायपाली , ग्राम केलेडा , ग्राम रक्सा , मौलिखार
सिंघीडो , लाती , सिरबोडा , धसपाली , बाराडोली कोकड़ी , बरडीह , तीहरीपाली , भोथलडीह , परसकोल ,जाम जुड़ा , गिरसा , बिरकोल सहित लगभग 20 गांव से विद्यासागर , डिग्रीलाल , , चमरादिप , प्रदीप बरिहा ,संजय प्रधान , मनोज कुमार , परमेश्वर तांडी , सुसान्त साहू , अशोक कुमार , पुरंदर पटेल , क्षीरसिन्धु साव , सतीश प्रधान , गौरव भोई , सुरेंद्र बारीक , दयानिधि तांडी ,अमृतलाल , ख़िरसागर चौहान विजय कुमार जगदीश पंडा सहित 20 गांव के कई ग्रामीणों ने जनसम्पर्क में हिस्सा लिए

विधायक प्रत्यासी के रूप में लगातार जनसपंर्क कर रहे है अमरनाग वर्तमान में महासमुंद जिला डायरेक्टर वनोपज सहकारी यूनियन , लघुवनोपज संघ में जिला वनोपज यूनियन जिलाउपाध्यक्ष ,गाड़ा चौहान समाज जागृति संगठन फुलझर क्षेत्र के अध्यक्ष है अमरनाग सत्र 2012 में जिला सदस्य सतर्कता एवं मॉनीटरिंग समिति अनुसूचित जाति / जनजाति ( अत्याचार निवारण ) अधिनियम 1995 जिला महासमुन्द के सदस्य भी रह चुके है और समाज के हितों में कई काम करते आ रहे है इसलिए उन्होंने विधायक बनकर जनता और समाज की सेवा के लिए आगे आना चाहते है अमरनाग लघुवनोपज संघ में जिला वनोपज यूनियन के माध्यम से सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं को तेंदू पत्ता तोड़ने वाले हितग्राहियों तक पहुँचाते रहते है एवं इसके अलावा हियग्राहियो को भी सासन के योजनाओं से मिलने वाले लाभ को दिलाते रहते है इसके अलावा ,गाड़ा चौहान समाज जागृति संगठन फुलझर क्षेत्र के अध्यक्ष होने के कारण समाज मे भी जान पहचान है जिसके कारण अमरनाग विधायक प्रत्यासी के रूप में जनसपंर्क कर रहे है ।

spot_img
spot_img
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.58.59_16c64a20
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.58.59_3be423df
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.59.00_bcc6eb55
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.59.01_9614af11
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.59.00_94b98c37
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.59.01_6e96dcfe
RECENT POSTS

महासमुंद भारतीय बास्केटबॉल टीम एशिया कप 2025 के फाइनल में पहुंची

महासमुंद भारतीय बास्केटबॉल टीम एशिया कप 2025 के फाइनल में पहुंची महासमुंद/ FIBA अंडर 16 वूमेंस एशिया कप 2025 का आयोजन मलेशिया में 13 से...

हेल्थ प्लस

CG: सरायपाली ओम हॉस्पिटल में 20 सितम्बर को किडनी व मूत्र रोग पर विशेष परामर्श एवं ऑपरेशन शिविर

CG: सरायपाली ओम हॉस्पिटल में 20 सितम्बर को किडनी व मूत्र रोग पर विशेष परामर्श एवं ऑपरेशन शिविर सरायपाली। ओम हॉस्पिटल सरायपाली में 20 सितम्बर...