सरायपाली: ओम हॉस्पिटल में 10 अक्टूबर को मस्तिष्क एवं स्पाइन रोग विशेषज्ञ डॉ. रजनीकांत साहू देंगे परामर्श
सरायपाली (छ.ग.)। ओम हॉस्पिटल में मस्तिष्क एवं स्पाइन से संबंधित बीमारियों के विशेषज्ञ डॉ. रजनीकांत साहू 10 अक्टूबर 2025, शुक्रवार को मरीजों का परामर्श देंगे। यह परामर्श सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक लिया जा सकेगा। 📞 फोन: 07725-299360
📱 मोबाइल: 83700-08558
डॉ. साहू लखनऊ के एसजीपीजीआई से एम.एस., एम.च. डिग्रीधारी हैं और दिल्ली के प्रसिद्ध मैक्स हॉस्पिटल में एक्स कंसल्टेंट रह चुके हैं। वर्तमान में वे स्पाइन एवं न्यूरो रोग विशेषज्ञ के रूप में सेवाएं दे रहे हैं।
अस्पताल प्रशासन ने बताया कि डॉ. साहू प्रत्येक माह के दूसरे और चौथे शुक्रवार को नियमित रूप से ओम हॉस्पिटल में उपलब्ध रहेंगे। परामर्श के लिए अग्रिम पंजीयन अनिवार्य रहेगा।
🔹 मस्तिष्क एवं स्पाइन रोगों का इलाज —
लकवा (स्ट्रोक), चक्कर या बेहोशी, ब्रेन ट्यूमर, नसों के रोग, नींद की बीमारी, सिर या रीढ़ की सर्जरी, मिर्गी (फिट आना), हाथ-पैरों में झुनझुनी, गर्दन-कमर दर्द, याददाश्त की कमी, मांसपेशियों की कमजोरी आदि रोगों का विशेषज्ञ उपचार उपलब्ध रहेगा।
🔹 विशेष सुविधाएँ —
आयुष्मान कार्ड / राशन कार्ड / इंश्योरेंस से इलाज की सुविधा।
बीजू कार्ड से निःशुल्क इलाज।
हर गुरुवार निःशुल्क परामर्श शिविर।
🔹 संपर्क करें —
📞 फोन: 07725-299360
📱 मोबाइल: 83700-08558
📍 स्थान: स्व. राजा वीरेंद्र बहादुर सिंह शासकीय महाविद्यालय के पास, नेशनल हाईवे, सरायपाली (छ.ग.)