लोकसभा सांसद और उनके परिवार का सरायपाली प्रवास के दौरान छग विधान सभा अध्यक्ष की पुत्री डॉ सुप्रिया का रोमी सलूजा और राजा अग्रवाल ने केक काटकर बधाई दी और चर्चा किए
सरायपाली हेमन्त वैष्णव

आज सरायपाली छग विधान सभा अध्यक्ष चरणदास महंत एवं कोरबा लोकसभा सांसद श्रीमती जोत्सना महंत एवं पुत्री डॉ सुप्रिया एवं उनके पुत्र ला निजी प्रवास पर थे इस दौरान नवीन सर्किट हाउस पहुंचे वहा सरायपाली के वरिष्ठ पत्रकार रोमी सलूजा एवं कांग्रेस के युवा नेता कृषि मण्डी उपाध्यक्ष विवेक राजा अग्रवाल ने चर्चा की
बता दे की सरायपाली विधायक किस्मत लाल नंद जी रायपुर प्रवास पर उन्होंने रोमी सलूजा और राजा अग्रवाल को अपना प्रतिनिधि के रूप में महंत एवं कोरबा सांसद श्री मति महंत के स्वागत के लिए निर्देशित किया था ।

साथ ही उनकी बिटिया डॉ सुप्रिया का रोमी सलूजा एवम राजा अग्रवाल ने महंत परिवार सहित बर्थ डे का केट कटवाया और बधाई दी विधान सभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने एवं
डॉ सुप्रिया ने इस सरप्राईज बर्थ डे के लिए सरायपाली विधायक किस्मत लाल नंद रोमी सलूजा और राजा अग्रवाल सहित कार्यकर्ताओ का धन्यवाद किया।
अरायपाली एसडीओपी केशरी सिंघोड़ा थाना प्रभारी कोशले सरायपाली तहसीलदार युवराज कुरे सहित राजस्व और जिला पुलिस अधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे ।




