बसना : वर्ल्ड आर्थराइटिस डे पर मेगा न्यूरोपैथी एवं आर्थराइटिस कैंप 12 अक्टूबर को मरीजों को ₹2500 मूल्य के सभी टेस्ट पूरी तरह निःशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे अधिक अग्रवाल नर्सिंग होम मे
बसना (महासमुंद)।
वर्ल्ड आर्थराइटिस डे के अवसर पर अग्रवाल नर्सिंग होम द्वारा मेगा न्यूरोपैथी एवं आर्थराइटिस कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर 12 अक्टूबर 2025 को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक अग्रवाल मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, बसना में आयोजित होगा। पंजीयन एवं अपॉइंटमेंट के लिए संपर्क करें:
📞 84618-11000, 77708-68473, 77730-86100
स्थान: अग्रवाल मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, बसना, जिला महासमुंद (छत्तीसगढ़
कैंप का उद्देश्य न्यूरोपैथी, गठिया (आर्थराइटिस) और हड्डी-जोड़ों के दर्द से संबंधित बीमारियों की पहचान, उपचार और प्रबंधन करना है। इस अवसर पर मरीजों को ₹2500 मूल्य के सभी टेस्ट पूरी तरह निःशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे।
कैंप में प्रसिद्ध अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. संदीप सराफ अग्रवाल (फ्रैक्चर, हड्डी एवं जोड़ प्रत्यारोपण विशेषज्ञ) अपनी विशेषज्ञ सेवाएं देंगे। वे हड्डियों की कमजोरी, गठिया, नसों में दर्द और मांसपेशियों की जकड़न जैसी समस्याओं से पीड़ित मरीजों का परीक्षण करेंगे और उचित इलाज संबंधी परामर्श प्रदान करेंगे।
इस कैंप में निम्नलिखित विशेष जांचें निःशुल्क की जाएंगी —
1. BMD Test – हड्डियों की मजबूती की जांच (Osteoporosis)
2. Uric Acid Test – गठिया (Arthritis) के लिए
3. MST (Muscle Stimulation Test) – मांसपेशियों की कार्यक्षमता जांच
4. VPT (Diabetic Neuropathy Test) – मधुमेह से संबंधित नसों की जांच
5. GERD Test – एसिडिटी व पाचन तंत्र संबंधी समस्याओं के लिए
6. Consultation – विशेषज्ञ चिकित्सक से परामर्श
कैंप में भाग लेने वाले मरीजों को न केवल जांच और परामर्श मिलेगा बल्कि बीमारियों की रोकथाम और देखभाल संबंधी सुझाव भी दिए जाएंगे।
पंजीयन एवं अपॉइंटमेंट के लिए संपर्क करें:
📞 84618-11000, 77708-68473, 77730-86100
स्थान: अग्रवाल मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, बसना, जिला महासमुंद (छत्तीसगढ़)।