बसना पुलिस की कार्रवाई — दो व्यक्तियों से अवैध महुआ शराब जब्त
बसना (महासमुंद)। थाना बसना पुलिस ने अवैध शराब बिक्री के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ग्राम अखराभांठा टुकड़ा में दो अलग-अलग मामलों में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों के कब्जे से कुल 05 लीटर हाथ भट्ठी महुआ शराब जब्त की गई है। मिली जानकारी के अनुसार, प्र.आर. 180 चैतराम ध्रुव हमराह स्टाफ के साथ जुर्म-जरायम पतासाजी एवं अवैध शराब रेड कार्यवाही पर निकले थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अखराभांठा टुकड़ा निवासी केवल रात्रे (22 वर्ष) के घर बाड़ी में दबिश दी, जहां से एक पीले रंग की जरीकेन में भरी लगभग 03 लीटर महुआ शराब (कीमत ₹600) बरामद की गई।
इसी तरह, दूसरे मामले में पुलिस ने उसी गांव के माधो खुंटे (45 वर्ष) के घर बाड़ी से दो पानी की बोतलों में भरी लगभग 02 लीटर हाथ भट्ठी महुआ शराब (कीमत ₹400) जब्त की। दोनों आरोपियों के पास से शराब रखने एवं बिक्री के वैध दस्तावेज नहीं पाए गए। पुलिस ने दोनों के विरुद्ध धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर जमानतीय मुचलके पर रिहा कर दिया है। मामले की विवेचना जारी है।