सरायपाली : पैतृक जमीन के पैसों के विवाद में भतीजे ने चाचा पर किया हमला, सिर में आई गंभीर चोट
सरायपाली/ ग्राम लिमऊगुड़ा निवासी एक युवक को पैतृक जमीन के पैसों के विवाद में अपने ही भतीजे की मारपीट का शिकार होना पड़ा। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़ित ने बताया कि वह मजदूरी का कार्य करता है और कक्षा आठवीं तक शिक्षित है। लगभग छह माह पूर्व उसके पिता एवं बड़े पिता परसराम निषाद ने मिलकर गांव के दुर्लभ साहू को करीब 30 डिसमिल पैतृक भूमि 3 लाख 50 हजार रुपये में बेची थी।
पीड़ित के अनुसार, उसके बड़े पिता का पुत्र लकेश्वर निषाद जमीन खरीददार से 3,50,000 रुपये ले आया था। जब पीड़ित को इस बात की जानकारी हुई, तो उसने 10 अक्टूबर 2025 की रात लगभग 8 बजे लकेश्वर से इस संबंध में बातचीत की। इस दौरान दोनों के बीच कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर लकेश्वर निषाद ने गाली-गलौज करते हुए बांस के डंडे से चाचा के सिर पर वार कर दिया, जिससे उसे गंभीर चोट आई और वह मौके पर गिर गया। घटना को गांव के ही सुरेश निषाद, मुकेश निषाद और पीड़ित की बुआ परसमोती ने देखा और बीच-बचाव किया।
घटना की सूचना डायल 112 को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को उपचार के लिए शासकीय अस्पताल सरायपाली भेजा गया। उपचार के बाद पीड़ित ने 11 अक्टूबर 2025 को थाना सरायपाली में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामले में धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 351(2)-BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।