सिंघोड़ा : घर के सामने से बोलेरो वाहन चोरी, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
सिंघोड़ा। थाना सिंघोड़ा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पैकिन निवासी सुब्रत कुमार पंडा पिता श्रीवत्स पंडा उम्र 39 वर्ष ने थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके घर के सामने खड़ी बोलेरो प्लस वाहन (क्रमांक OD17 A 3856, सफेद रंग) को किसी अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया।प्रार्थी ने बताया कि दिनांक 10 अक्टूबर 2025 की मध्यरात्रि में वाहन उनके घर के सामने खड़ी थी, लेकिन सुबह उठने पर वाहन गायब मिली। चोरी गई बोलेरो की कीमत लगभग दो लाख रुपये बताई गई है।
थाना सिंघोड़ा पुलिस ने आवेदन के आधार पर अपराध क्रमांक दर्ज कर धारा 303(2) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत मामला कायम कर विवेचना में लिया है।पुलिस वाहन चोरी के इस प्रकरण में आसपास के क्षेत्रों में सीसीटीवी फुटेज और संभावित संदिग्धों की जांच में जुट गई है।