महासमुंद: रेत खदान आबंटन हेतु ऑनलाइन आवेदन एमएसटीसी पोर्टल पर कर सकते हैं
महासमुंद, 11 अक्टूबर 2025/ छत्तीसगढ़ शासन खनिज साधन विभाग द्वारा जारी छत्तीसगढ़ गौण खनिज (साधारण रेत) उत्खनन एवं व्यवसाय नियम, 2025 के तहत अब रेत खदानों का आबंटन ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा। जिला खनिज अधिकारी ने बताया कि नये नियमों के अनुरूप जिले में प्रथम चरण में दो रेत खदानों का आबंटन इलेक्ट्रॉनिक नीलामी के माध्यम से किया जा रहा है। जिसमें तहसील कोमाखान अंतर्गत ग्राम पंचायत खेमड़ा एवं नर्रा
शामिल हैं।
इन रेत खदानों के लिए ऑनलाइन निविदा प्रक्रिया 11 अक्टूबर 2025 से प्रारंभ कर दी गई है। इच्छुक आवेदक एमएसटीसी पोर्टल https://mstcecommerce.com/auction home/mmb/sandcg/index.jsp पर जाकर निविदा दस्तावेज डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही विस्तृत जानकारी खनिज साधन विभाग की वेबसाइट https://chhattisgarhmines.gov.in व जिले की वेबसाइट https://mahasamund.gov.in एवं कलेक्टर कार्यालय, खनिज शाखा, संबंधित ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत तथा जिला पंचायत भवन के सूचना पटल पर भी उपलब्ध है।
ऑनलाइन तकनीकी एवं वित्तीय बोली 01 नवम्बर 2025, सुबह 10:00 बजे से प्रारंभ होकर 07 नवम्बर 2025, शाम 5:30 बजे तक रहेगा। ई-नीलामी हेतु आवश्यक दस्तावेज डिजिटल सिग्नेचर, बैंक खाता,छत्तीसगढ़ का मूल निवास प्रमाण पत्र, पैन कार्ड / टीआईएन नंबर / जीएसटीएन, आधार कार्ड एवं दो शपथ पत्र (प्रारूप अनुसार) शामिल हैं।