छत्तीसगढ़ शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने शुक्रवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए राज्य भर में पदस्थ कई अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किए। इस आदेश के तहत 13 जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों (CEO) का स्थानांतरण किया गया है। इसके साथ ही 14 विकास विस्तार अधिकारियों, 3 संयुक्त आयुक्त, 6 सहायक परियोजना अधिकारी तथा 8 सहायक विकास विस्तार अधिकारियों का भी तबादला किया गया है। इस तरह कुल 44 अधिकारी इधर से उधर हुए हैं।
छत्तीसगढ़ मे जनपद सीईओ और परियोजना अधिकारियों का तबादला:
सरायपाली-पिथौरा बलौदाबाजार समेत कई जनपदों के सीईओ व परियोजना अधिकारी बदले गए
रायपुर/नवा रायपुर। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने सितंबर 2025 में बड़े पैमाने पर तबादले किए हैं। जारी आदेशों के तहत मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ), विकास विस्तार अधिकारी (वीवीए), सहायक परियोजना अधिकारी (एपीओ) और सहायक विकास विस्तार अधिकारी (एसडीवीए) समेत अनेक अधिकारियों का प्रशासनिक आधार पर स्थानांतरण किया गया है। आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हैं और सभी अधिकारियों को 10 दिनों के भीतर नए पदस्थापना कार्यालय में कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं। इन तबादलों को मुख्यमंत्री की सहमति प्राप्त है।
सरायपाली–पिथौरा सहित कई जनपद प्रभावित / पिथौरा (महासमुंद): सीईओ सी.पी. मनहर को जनपद पंचायत पिथौरा से स्थानांतरित कर सीमगा (जिला बलौदाबाजार) के लिए पदस्थ किया गया। उनकी जगह सुश्री योगेश्वरी बर्मन (पूर्व में धरसीवां, रायपुर) को पिथौरा भेजा गया है।
सरायपाली (महासमुंद): प्रकाश मेश्राम(पूर्व में साजा, बेमेतरा) को सरायपाली का सीईओ बनाया गया है। वहीं अमित हलदार, जो वीवीए, विकास विस्तार अधिकारी जनपद पंचायत सरायपाली थे, उन्हें एपीओ, जिला पंचायत मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी पदस्थ किया गया है। अन्य प्रमुख तबादले (चयनित)👇 n।
l
l
।