महासमुंद की दो छात्राओं से पीएम मोदी और शिक्षा मंत्री करेंगे संवाद राष्ट्रीय चयन, ‘विकसित भारत बिल्डथॉन 2025’
महासमुंद। नवाचार और रचनात्मकता को प्रोत्साहित करने के लिए आयोजित ‘विकसित भारत बिल्डथॉन 2025’ कार्यक्रम में जिले का नाम रोशन करते हुए शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल बेलसोंडा की दो छात्राओं का राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ है। इन छात्राओं का चयन छत्तीसगढ़ राज्य से हुआ है, जो जिले के लिए गर्व की बात है।
‘बिल्डथॉन’ एक राष्ट्रव्यापी इनोवेशन मैराथन है, जहाँ छात्र और नवप्रवर्तक मिलकर सामाजिक या तकनीकी समस्याओं के समाधान के लिए नए प्रोटोटाइप और मॉडल विकसित करते हैं। इसका उद्देश्य छात्रों में नवाचार, तार्किक सोच और उद्यमिता की भावना को बढ़ावा देना है।
इस राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत कल, दिनांक 13 अक्टूबर 2025 को सुबह 10.00 से 12.00 बजे तक, देशभर से चयनित छात्र-छात्राएँ माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और केन्द्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेन्द्र प्रधान से वर्चुअल संवाद करेंगे। प्रधानमंत्री विद्यार्थियों को नवाचार, आत्मनिर्भर भारत और डिजिटल विकास से जुड़ी प्रेरणा देंगे।
बेलसोंडा विद्यालय की दोनों छात्राओं का यह चयन न केवल उनके परिश्रम और प्रतिभा का प्रमाण है, बल्कि पूरे महासमुंद जिले के लिए गौरव का क्षण है। विद्यालय परिवार, शिक्षकगण और जिलेवासियों ने दोनों छात्राओं को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं।