बसना/शिक्षक के साथ साइबर ठगी: लोन क्लोज करने के नाम पर उड़ाए 70 हजार रुपये अपराध दर्ज
बसना (महासमुंद)। ग्राम सराईपतेरा निवासी एवं शासकीय हाईस्कूल बडेटेमरी में पदस्थ व्याख्याता कौशिक कुमार सामल के साथ ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। शिक्षक के मोबाइल पर लोन क्लोज करने का झांसा देकर अज्ञात ठगों ने 70,000 रुपये की साइबर धोखाधड़ी की।
घटना दिनांक 07 अक्टूबर 2025 की है। शिक्षक कौशिक सामल अपने विद्यालय में ड्यूटी पर थे, तभी उनके मोबाइल नंबर पर एक व्यक्ति ने कॉल कर स्वयं को बैंक से संबंधित बताते हुए कहा कि उनके एसबीआई लोन को क्लोज किया जा सकता है। इसके बाद ठग ने व्हाट्सएप के माध्यम से एक लिंक भेजा और जानकारी मांगी। शिक्षक ने केवल अपना नाम और मोबाइल नंबर साझा किया, लेकिन कुछ ही देर बाद उनके बैंक खाते से दो ट्रांजेक्शन में क्रमशः ₹50,000 और ₹20,000 की राशि निकाल ली गई। इस प्रकार कुल ₹70,000 की साइबर ठगी की गई।
पीड़ित शिक्षक ने बताया कि उन्होंने किसी प्रकार का ओटीपी या बैंक से जुड़ी संवेदनशील जानकारी साझा नहीं की थी, फिर भी ठगों ने तकनीकी तरीके से रकम उड़ा ली। घटना के तुरंत बाद उन्होंने राष्ट्रीय साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल (www.cybercrime.gov.in) पर शिकायत दर्ज कराई।शिकायत के Acknowledgement नंबर 3331******** और 2331************ हैं।इस संबंध में पीड़ित द्वारा थाना बसना में आवेदन प्रस्तुत किया गया है। पुलिस ने आवेदन प्राप्त कर बीएनएस की धारा 318(4) के तहत अपराध दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।
पीड़ित ने अपनी शिकायत में यह भी उल्लेख किया है कि आरोपी के मोबाइल नंबर से 361 रुपये का रिचार्ज ओटीपी ट्रांजेक्शन भी दर्ज हुआ है, जो जांच का एक महत्वपूर्ण सुराग हो सकता है।श्री कौशिक कुमार सामल ने पुलिस प्रशासन से अनुरोध किया है कि अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर निकाली गई राशि वापस दिलाई जाए।प्रकरण की प्रतिलिपि पुलिस अधीक्षक, जिला महासमुंद को भी भेजी गई है।