बलौदाबाजार पुलिस की 12 बड़ी कार्रवाई — मारपीट, अवैध शराब बिक्री, जुआ, चोरी और सड़क हादसों के अलग-अलग मामले दर्ज
1) पिता पर बेटे ने पाइप से हमला, मां-बहन की आक्रोशित गालियाँ देने का आरोप — ग्राम सकरी 27 अक्टूबर 2025: ग्राम सकरी निवासी (नाम नहीं दिया गया) ने आरोप लगाया है कि 27.10.2025 को रात लगभग 09:30 बजे उनके पुत्र महादेव वर्मा ने घर के लाइट मुद्दे पर बहस के दौरान पिता पर हाथ से पकड़े पाइप से सिर व दाहिने हाथ पर प्रहार किया। पीड़ित के अनुसार पत्नी दुलौरिन् बाई व बेटी संतोषी वर्मा घटना के साक्षी हैं। शिकायत में 115(2)-BNS व 296-BNS का उल्लेख है। स्थानीय पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया बताई है। घटनास्थल पर मेडिकल जांच व आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
2) अवैध शराब रैकेट पर छापा — चंद्रकुमार ध्रुव रंगे हाथ गिरफ्तार, शीशी-गिलास बरामद :बलौदाबाजार (सिटी कोतवाली), 27 अक्टूबर 2025: सिटी कोतवाली की पेट्रोलिंग टीम को मुखबीर सूचना के आधार पर ग्राम रवाँ चौराहा पर ठेले से अवैध शराब पीने की सुविधा देते रंगे हाथ चंद्रकुमार ध्रुव (26) को पकड़ा गया। मौके पर खाली शीशी व डिस्पोजल गिलास बरामद हुए। आरोपी से वैध दस्तावेज प्रस्तुत न होने पर उसे नोटिस दिया गया; मामले में आबकारी एवं संबंधित धाराओं के तहत आगे की विवेचना की जा रही है। शराब पीकर भागे उपभोक्ताओं की पहचान व अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
3) टिकुलिया में बड़ी तादाद में देशी शराब बरामद, महेन्द्र ध्रुव के विरुद्ध आबकारी कार्रवाई :भाटापारा ग्रामीण, 26 अक्टूबर 2025: ग्राम टिकुलिया निवासी महेन्द्र ध्रुव (54) के घर पर छापे के दौरान कुल 7.380 लिटर (जुमला 41 पाव) देशी शराब बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी से वैध कागजात माँगे — कोई दस्तावेज न मिलने पर मामला धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत दर्ज किया गया। बरामद शराब में से 6 पाव नमूने-परीक्षण हेतु अलग किये गये और पूरे माल की जप्ती कर विवेचना शुरू कर दी गई है। आरोपी को थाना लाकर निर्विधि प्रक्रिया में लिया गया।
4) ग्राम सर्वा: नशे में पति ने पत्नी पर गाली-गोष्ठी व धमकी, पड़ोसी के हाथ-पैर में चोटें :ग्राम सर्वा, 26 अक्टूबर 2025: स्थानीय निवासी (महिला) ने रिपोर्ट दी कि उसके पुत्र नौशल वर्मा ने शराब पीकर अपनी पत्नी पर गाली-गलौच की, तब पड़ोसी अमृत कुमार वर्मा बीच में बोलने आए — आरोप है कि अमृत ने भी गाली-गलौच की और जान से मारने की धमकी देकर मारपीट की। रिपोर्ट के अनुसार नौशल वर्मा व अन्य के शरीर पर चोटें आई हैं; कई ग्रामीण इस घटना के प्रत्यक्षदर्शी हैं। पुलिस से एफआईआर व अग्रल कार्रवाई की मांग की गई है।
5) महिला समूह ने गाँव में शराब बंद कराने की कोशिश — तीन पर महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार व मारपीट का आरोप (ग्राम बलौदी) :ग्राम बलौदी (पलारी), 27 अक्टूबर 2025: गाँव की महिलाओं की बनाई समिति ने अवैध शराब बिक्री रोकने के लिए बैठक बुलाई। बैठक के दौरान तिलक बघेल, संतदास बघेल व परमेश्वर बघेल ने महिलाओं के साथ गंदी गालियाँ दीं और उनकी एक सदस्य बीजमा बाई का हाथ मरोड़ने की घटना भी सामने आई। शिकायतकर्ता के अनुसार मारपीट से हाथ व शरीर पर चोटें आई हैं। पीड़ितों ने स्थानीय प्रशासन में शिकायत दर्ज कराने की अपील की है; पुलिस ने घटनास्थल व गवाहों से बयान लेने प्रारम्भ कर दिए हैं।
6) पान ठेले से मोटरसाइकिल चोरी — रोहांसी में दुकानदार की शिकायत :रोहांसी नगर पंचायत, 22 अक्टूबर 2025: पान-ठेले वाला (कक्षा 7वीं तक पढ़ा) ने अपनी हीरो स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल (CG 22 V 9015) 22.10.2025 को दोपहर ठेले के पास छोड़ने के बाद गायब पाए जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई। चोरी की त्वरित प्राथमिकी हेतु दुकान मालिक ने स्थानीय पुलिस से जांच का अनुरोध किया है; सीसीटीवी या चोरों की पहचान हेतु आसपास के लोगों से पूछताछ जारी है।
7) सड़क दुर्घटना — बेमेतरा का चालक तेज रफ्तार में गाय से टकराया, सवार की मौत :सिमगा/दुलदुला, 29 जनवरी 2025 (रिपोर्टिंग): थाना सिमगा में दर्ज मर्ग क्रमांक 13/2025 के अनुसार 29.01.2025 शाम लगभग 19:30 बजे ग्राम दुलदुला के पास मोटरसाइकिल (CG25-P-1710) चालक करण बंजारे की तेज एवं लापरवाही भरी रफ्तार के कारण सड़क पर बैठे मवेशी से टकरा जाने पर गंभीर चोटें आईं; अस्पताल ले जाने पर करण की मृत्यु हुई। साथी कोमल जोशी घायल हुए। पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर विवेचना आरम्भ की है; पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
8) ग्राम धोबनी: उधारी के विवाद में दो भाइयों ने गाली-गलौच व मारपीट की — कई घायल :ग्राम धोबनी, 23 अक्टूबर 2025: शिकायतकर्ता ने बताया कि रणबीर यदु व कुणाल यदु ने 50 रु. के उधार पर विवाद के बाद मां-बहन की गंदी गालियाँ देते हुए मारपीट की; इसमें उनका सिर व दायां आंख के ऊपर चोटें आयीं। साथ आये मित्र सुनील निषाद को भी मारपीट व धमकी मिली। स्थानीय लोगों व पीड़ित के छोटे भाई ने घटना का वर्णन किया; पुलिस से शिकायत दर्ज कर ली गयी है और कार्यवाही अपेक्षित है।
9) ग्राम बरडीह: फटाखा रोकने पर जमकर गाली-गलौच व मारपीट — कई पर चोटें आईं :ग्राम बरडीह (हिरमी), 23 अक्टूबर 2025: दिवाली/मातर के मौके पर फटाखे फोड़ने का विरोध करने पर रोहित जोशी व अन्य लड़कों ने विरोध करने वालों पर गंदी गालियाँ दीं और भिंड़न्त कर दी। शिकायत में बताया गया कि तुषार वर्मा के सिर पर चोट से खून निकला और कई लोगों के हाथ-पैर पर चोटें आईं। पीड़ित ओम वर्मा ने मामले की एफआईआर दर्ज करने के लिए थाने में आवेदन दिया है; प्रकरण की तफ्तीश चल रही है।
10) सिंघारी एनीकट पर मछली चोरी रोकने की कोशिश में हमला — रखवाले को पत्थर से चोट, गाली-गलौच का आरोप :महानदी एनीकट, सिंघारी, 27 अक्टूबर 2025: मछुआ सहकारी समिति द्वारा रखवाली के लिये नियुक्त पररिया (नाम: अच्छा लाल वर्मा व पुत्र) ने आरोप लगाया कि एक व्यक्ति (सचिन चेलक) जाली से मछली निकाल रहा था; रोकने पर सचिन ने गालियाँ दीं व एनीकट से गिरा कर दाहिने कलाई पर चोट पहुंचाई और पिता को पत्थर से मारा। घटनास्थल पर रूपेश बंजारे साक्षी रहे। पीड़ित ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है; इलाज व कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है।
11) परसाडीह: चखना दुकान में शराब पिलाने के आरोप पर राकेश घृतलहरे गिरफ्तार, देहाती नालसी कायम :थाना लवन, 27 अक्टूबर 2025: मुखबीर सूचना पर हुई त्वरित रेड में परसाडीह निवासी राकेश कुमार घृतलहरे (27) के पास से 180ml व 90ml की सीलबंद/आधाखुली देशी शराब की शीशियाँ व दो डिस्पोजल गिलास बरामद हुए। आरोपी ने वैध दस्तावेज न होने की बात कही; मौके पर देहाती नालसी कायम कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। मामले में धारा 36(C) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है और असल अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है।
12) ग्राम परसापाली: जाल में मछली बचाने पर अभद्र व्यवहार और पिता पर पत्थर से हमला — शिकायत दर्ज :ग्राम परसापाली/सिन्घारी, 27 अक्टूबर 2025: मछली जाल की रखवाली कर रहे परसापाली निवासी ने आरोप लगाया कि सचिन चेलक ने जाली से मछली निकालने पर गंदी गालियाँ दीं, धमकाया और एनीकट के ऊपर गिराकर दाहिने हाथ की कलाई पर चोट पहुंचाई। बाद में सचिन ने पिता पर भी पत्थर से प्रहार किया जिससे खून निकला। मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज है; स्थानीय लोग व गवाह मौजूद हैं।


