बलौदाबाजार जिले की 10 बड़ी खबरें : चोरी, दुर्घटना, मारपीट और अवैध शराब बरामदगी पर पुलिस की कार्रवाई तेज
1) ताराशिव: खेत पर गए किसान का मोटर सायकल चोरी, ठोस कार्रवाई की मांग :ताराशिव। ग्राम निवासी और खेतिहर किसान ने बताया कि दिनांक 14.10.2025 को दोपहर करीब 01:00 बजे वह मोटरसाइकिल (CG10EK-3097) खेत डमरू-खार देखने के लिए पार्क कर खेत की ओर गया था। वापसी पर (लगभग 02:00 बजे) मोटर सायकल गायब पाई। लगभग 100 मीटर दूरी पर दो अज्ञात व्यक्ति मोटर सायकल ले जाते हुए देखे गए, पर चेहरे पर कपड़ा होने के कारण पहचान संभव नहीं हुई। सूचक ने चालान में 3(5)-BNS, 303(2)-BNS की धाराएं अंकित कर रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने सख्त कार्रवाई व बाइक की बरामदगी की मांग की है; रिपोर्ट पढ़कर सूचक द्वारा सत्यापित की गई। व्यवहारिक जांच व तलाशी जारी है।
2) करहीबाजार / भाटापारा: उमाबाई की सड़क दुर्घटना में मौत — अज्ञात वाहन के विरुद्ध मर्ग कायम :करहीबाजार/भाटापारा। उमाबाई (उम्र लगभग 65) जो दही बेचकर घर लौट रही थीं, 21.09.2025 को हरियाणा बाडी मेन रोड के पास अज्ञात वाहन (स्कूटी/दोपहिया) की टक्कर से घायल हुईं। प्राथमिक रूप से गंभीर चोट होने पर उपचार के दौरान 21.09.2025 की रात 20:30 बजे मृत्यु हो गई। मर्ग क्रमांक 120/2025 धारा 194 BNSS के तहत जांच शुरू कर दी गयी है। घटनास्थल निरीक्षण, पंचनामा तथा गवाहों के बयान संकलित किए गए हैं। स्कूटी चालक के विरुद्ध धारा 281,125(A),106(1) बीएनएस के संकेत मिलने पर विवेचना जारी है; संबद्ध सूचनाएं संबंधित संस्थाओं को प्रेषित की जा चुकी हैं।
3) गिरौदपुरी/गिधौरी-टुण्डरा: कथित अभद्रता व मारपीट का मामला — प्राथमिकी दर्ज :ग्राम तुरकीनडीह/गिरौदपुरी। 28.10.2025 को दोपहर में मंगल दुकान से लौटते समय शिकायतकर्ता पर इच्छाराम कैवर्त्य व उनके परिजनों ने अभद्र भाषा का प्रयोग कर तथा हाथ-पैर से मारपीट की। सूचक ने सिर, पीठ तथा पैरों में चोट की सूचना दी। घटना के प्रत्यक्षदर्शी बताए गए; मामले में 115(2)-BNS, 296-BNS व 3(5)-BNS की धाराओं के तहत अपराध दर्ज कराया गया और विवेचना की जा रही है। शिकायतकर्ता ने रिपोर्ट पढ़कर सत्यापन किया है तथा उचित कार्यवाही की मांग की है।
4) कसडोल वार्ड-10: पड़ोसियों के बीच झगड़ा व मारपीट — प्राथनापत्र दाखिल :कसडोल। वार्ड-10 की निवासी ने बताया कि 28.10.2025 सुबह पड़ोसी (अच्छेलाल व सुरेन्दर) द्वारा गाली-गलौज के समय दावे के कारण उनके देवर विक्की के साथ मारपीट हुई। मारपीट पर घर के अन्य लोगों ने बीचबचाव किया; देवर के माथे पर चोट आई है। घटना के संबंध में 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS के तहत रिपोर्ट दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की गयी है।
5) पलारी: खेमराज निषाद की सड़क दुर्घटना में मृत्यु — मर्ग व जांच जारी :पलारी/बलौदाबाजार। खेमराज निषाद (24) को 10.10.2025 को मोटर सायकल से आते समय पीछे से लगी ठोकर से गंभीर चोटें लगीं; जिला अस्पताल में भर्ती कराए जाने के बाद इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। मर्ग क्रमांक 143/2025 धारा 194 BNSS के तहत ट्रायल जिम्मेदार वाहन चालक के विरुद्ध 106(1) BNS, 184 MV Act के तहत मामला पंजीकृत किया गया है। मर्ग डायरी व चिकित्सीय मेमो जांच के साथ प्रकरण प्राथमिक विवेचना में है।
6) बलौदी गांव: महिलाओं द्वारा अवैध जुआ-शराब विरोध के दौरान कथित हमला :बलौदी। गांव की महिलाएं अवैध शराब और जुआ बंद कराने हेतु सामूहिक जागरूकता कर रही थीं। 27.10.2025 को समझाइश के क्रम में कुछ लोगों ने महिलाओं के प्रति अपशब्दों व गाली-गलौज का सहारा लिया; वारदात के बाद मारपीट भी हुई। कई महिलाओं व एक महिला के हाथ में मरोड़ व चोट का आरोप है। उपस्थित ग्रामीणों के बयानों के आधार पर शिकायत दर्ज कर विवेचना शुरु की गयी है; पीड़ितों ने कार्यवाही की मांग की है।
7) सिमगा: परमेश्वर कोसले की ट्रैक्टर-मोटरसाइकिल टक्कर में मृत्यु — चालक पर मामला दर्ज :सिमगा। दिनांक 15.10.2025 रात्रि में ग्राम तुलसी के पास ट्रैक्टर ने मोटरसाइकिल को टक्कर मारी; इसमें सवार तीन युवकों में से परमेश्वर कोसले (16) गंभीर रूप से घायल हुए और अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। मर्ग क्रमांक 96/2025 के तहत ट्रैक्टर चालक पर धारा 281,125(A),106(1) BNS व 184 MV Act का अपराध पंजीकृत कर विवेचना आरम्भ की गयी। घटना की प्राथमिक रिपोर्ट, पीएम तथा अस्पताल मेमो संलग्न हैं।
8) राजादेवरी/बया चौकी: देहाती नालासी — महुआ शराब बरामदगी का मामला :राजादेवरी। चौकी बया के अंतर्गत मुखबीर सूचना पर 27.10.2025 को छापेमारी में एक महिला कौशिल्या बाई मेहर के पास से 4.5 लीटर हाथ भट्ठी कच्ची महुआ शराब बरामद हुई। देहाती नालासी 0/25 धारा 34(A) आबकारी एक्ट के तहत कायम की गई। बताया गया कि आरोपी जमानत पर रिहा हुई और विवेचना जारी है; जप्त शराब को सबूत के रूप में संग्रहित किया गया है।
9) सरखोर / लवन क्षेत्र: दीपक रजक की सड़क दुर्घटना — रिपोर्ट दर्ज :सरखोर/लवन। 18.09.2025 को दीपक रजक (20) मोबाइल बनवाने के दौरान लौटते समय मोटर सायकिल (CG22AC-6080) से अचानक आ रही चार-पहिया वाहन (CG22U-8942) द्वारा टक्कर मारी गई; दीपक के सिर, कमर व पिंडली में गंभीर चोटें आईं। पिता सम्मेलाल रजक द्वारा लिखित आवेदन व प्राथमिकी दर्ज करायी गयी; 281,125(A) BNS धाराओं के तहत मामला दर्ज कर विवेचना चल रही है तथा प्राथमिक उपचार अस्पताल में जारी है।
10) अतिरिक्त छोटे-मध्य घटनाक्रम (संदर्भ): चौकियों द्वारा असल नंबरी नालसी/मर्ग इंटिमेशन प्रस्तुत करना :अलग-अलग चौकियों/ थाना स्टेशनों (गिरोह/करहीबाजार/पलारी/गिधौरी इत्यादि) से मिली जानकारी में कई स्थानों पर बिना असल नंबरी देहाती नालसी/मर्ग इंटिमेशन की नकलें पेश कर असल नंबरी कराने की प्रक्रियाएं चल रही हैं — इन पर संबंधित थानों द्वारा दस्तावेज़ संकलन, अस्पताल मेमो व पंचनामा सहित शासकीय प्रक्रिया के अनुसार आगे कार्यवाही जारी है।


