अग्रवाल नर्सिंग होम में निःशुल्क ऑपरेशन, जांच व परामर्श शिविर — 29 अक्टूबर से 1 नवंबर तक
बसना, जिला महासमुंद (छत्तीसगढ़)।
स्थानीय नागरिकों के लिए खुशखबरी — अग्रवाल नर्सिंग होम मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, बसना में 29 अक्टूबर से 1 नवंबर तक निःशुल्क ऑपरेशन, जांच एवं परामर्श शिविर आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर में अनुभवी डॉक्टरों और विशेषज्ञ सर्जनों की टीम द्वारा मरीजों का परीक्षण और ऑपरेशन किया जाएगा। स्थान: अग्रवाल नर्सिंग होम मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, बसना, जिला महासमुंद (छ.ग.)
शिविर की अवधि: 29 अक्टूबर से 1 नवंबर 2025 तक
संपर्क नंबर: 84618-11000, 77730-86100

अस्पताल प्रबंधन के अनुसार शिविर में लेजर एवं दूरबीन पद्धति से ऑपरेशन की आधुनिक सुविधा उपलब्ध है। यहां की टीम में अत्यंत अनुभवी एवं समर्थ सर्जन और विभिन्न चिकित्सा विशेषज्ञ शामिल हैं, जिनका सफलता दर उत्कृष्ट है। अस्पताल में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर, मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर, और न्यूनतम संक्रमण दर के साथ सुरक्षित सर्जरी की सुविधा उपलब्ध है।
🔹 अग्रिम पंजीयन अनिवार्य
शिविर में उपचार हेतु मरीजों को पूर्व पंजीकरण कराना आवश्यक है। पंजीयन करवाने वाले मरीजों को बीमा कार्ड / आयुष्मान कार्ड के माध्यम से निःशुल्क ऑपरेशन की सुविधा दी जाएगी।
🔹 निःशुल्क उपलब्ध ऑपरेशन और जांचें :
हर्निया
गॉल ब्लैडर पथरी
ओवरीयन सिस्ट
पेट के ट्यूमर
पथरी एवं मूत्र रोग
थायराइड
कान के पर्दे के छेद (Tympanoplasty)
बवासीर
नाक, कान व गले के ऑपरेशन
कैंसर के ऑपरेशन
बायोप्सी, ट्यूमर, नस व गाठ के ऑपरेशन
मोतियाबिंद
स्त्री एवं पुरुष जननांग संबंधी ऑपरेशन
बच्चेदानी ऑपरेशन
फिशर, फिस्टुला, हाईड्रोसील आदि का निःशुल्क या न्यूनतम दरों पर ऑपरेशन
अस्पताल ने बताया कि जिन मरीजों के पास आयुष्मान कार्ड नहीं है, उनके लिए न्यूनतम दरों पर भी ऑपरेशन उपलब्ध कराए जाएंगे।
🔹 शिविर की विशेषताएं :
अत्याधुनिक तकनीक से सर्जरी
अनुभवी एवं प्रशिक्षित विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम
उत्कृष्ट सफलता दर
स्वच्छ और मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर
न्यूनतम संक्रमण दर
आधुनिक उपकरणों से जांच व उपचार
अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य ग्रामीण एवं दूरस्थ क्षेत्रों के लोगों को आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं निःशुल्क उपलब्ध कराना है, ताकि आर्थिक स्थिति के कारण कोई भी मरीज उपचार से वंचित न रहे।
📍 स्थान: अग्रवाल नर्सिंग होम मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, बसना, जिला महासमुंद (छ.ग.)
📅 शिविर की अवधि: 29 अक्टूबर से 1 नवंबर 2025 तक
📞 संपर्क नंबर: 84618-11000, 77730-86100

