बलौदाबाजार की अलग अलग 10 बड़ी खबरें: सड़क हादसे, घरेलू विवाद, प्रशासनिक सख्ती और विकास की नई दिशा पुलिस प्रशासन की त्वरित कार्रवाई
1) घरेलू मारपीट व धमकी — महिला ने पति पर शिकायत दर्ज कराई :बलौदाबाजार, गीता नायक (उम्र 38) निवासी वैष्णव कॉलोनी ने पति अखिलेश नायक व उसकी दूसरी पत्नी अनिता नायक पर मारपीट, गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। आवेदन में बताया गया है कि 29.10.2025 को दोपहर करीब 12:30 बजे पैसे मांगने पर दोनों ने अभद्र शब्द कहे और उसके ऊपर हाथ-मुक्का से हमला कर जमीन पर घसीटा, जिससे बायाँ गाल, सिर, पेट व गला घायल हुआ। मौके पर सिमरन नायक व इशिका नायक बीच बचाव करते देखे गए। पीड़िता ने 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS की धाराओं के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कराई है और पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
2) ट्रक की ठोकर से दो नातीयों की मौत — टोहडीघाट के पास दर्दनाक दुर्घटना: टोहडीघाट/भाटापारा,ग्राम अर्जुनी से लौट रहे नाती रविशंकर (अज्ञात उम्र) और मनीष (10) को पीछे से आ रहे ट्रक (क्रमांक CG-07 BE-8655) ने ठोकर मार दी। घटना 29.10.2025 को सुबह ~10:40 बजे लक्ष्मी अपार्टमेंट के पास हुई। मौके पर दोनों गंभीर रूप से घायल हुए जिनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। साथ बैठी नतिन तुलीका (17) व ग्राम अर्जुनी के एक अन्य व्यक्ति को चोटें आईं; उनका इलाज भाटापारा सरकारी अस्पताल में चल रहा है। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस ने दुर्घटना का प्राथमिक मुआयना कर वाहन चालक तथा दुर्घटना कारणों की जांच शुरु की है; परिजन ने चालक पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
3) मोहल्ले के व्यक्ति पर गाली-गलौज और मारपीट का आरोप पुलिस में शिकायत दर्ज :सिमगा,चौरेंगा निवासी रीना वासुदेव (34) ने शिकायत की कि शाम करीब 07:10 बजे मोहल्ले का सगा भाई बौना वासुदेव उनके घर पर सब्जी मांगने आया; मना करने पर उसने गाली-गलौज कर थप्पड़ मारा और पति-बच्चों पर भी हमला किया। रीना के अनुसार पति जित्तू व पुत्र समीर वासुदेव ने बीच बचाव किया तो उन्हें भी चोटें आईं। आवेदन पर पुलिस ने 296 तथा 115(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर विवेचना आरंभ की है। घटना के प्रत्यक्षदर्शी मलखम व साहिल हैं।
4) मोटोसाइकिल ट्रांसफर विवाद में मारपीट —पुलिस में मामला दर्ज :चौरेंगा, 29 अक्टूबर 2025 — ग्राम निवासी (राज मिस्त्री) ने शिकायत की है कि 10 वर्ष पहले बेची गई TVS मोटरसाइकिल का नामांतरण न करने को लेकर लोकसिंग वर्मा, उसका पुत्र पोषन व लक्ष्मीनारायण वर्मा आए और अभद्र गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट की। शिकायतकर्ता व उसकी पत्नी अनिता वर्मा को चोटें आई हैं। मोहित व जरब वर्मा भी घटना के साथ मौजूद थे। पुलिस ने रिपोर्ट लेकर कार्रवाई शुरू की है और मामले की जांच कर रही है।
5) वाहन की ठोकर से एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत — अज्ञात वाहन पर केस दर्ज :सिमगा,प्रधान आरक्षक दिनेश कुमार जांगड़े ने मर्ग क्रमांक 95/2025 (धारा 194 BNSSS) में बताया कि 08.10.2025 को शाम ~05:00 बजे टिहुपारा के निवासी चैतुराम घृतलहरे (60) तिल्दा ओवरब्रिज के नीचे पैदल थे, जहाँ किसी अज्ञात वाहन के द्वारा ठोकर मारने से उन्हें गंभीर चोटें आईं। उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिमगा लाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें ब्रोउट-डेड घोषित किया। मर्ग इंटीमेशन, शव पंचनामा व पीएम रिपोर्ट तैयार कर घटनास्थल निरीक्षण किया गया; प्रथम दृष्टया 106(1) BNS व 184 MV Act के तहत कार्रवाई के लिए प्रावधान पाया गया है। मामले की विस्तृत छानबीन जारी है।
6) चेचानडीह के युवक अजय साहू पर ट्रक ने ठोकर — इलाज के लिए रायपुर रेफर :चेचानडीह–सिमगा निवासी अजय कुमार साहू अपने हीरो HF DELUX पर मिस्त्री के काम के सिलसिले में जा रहे थे जब NH-130 के पास चंदेरी ओवरब्रिज के नजदीक, गलत दिशा से आ रहे ट्रक (क्रमांक CG07-BL-7187) ने उनकी मोटर साइकिल को ठोकर मार दी। अजय के दोनों हाथ, सीना व दाहिना पैर घायल हुए; 108 सेवा से उन्हें सरकारी अस्पताल सिमगा लाया गया और प्राथमिक उपचार के बाद एम्स रायपुर रेफर किया गया। आसपास के लोग घटना के प्रत्यक्षदर्शी रहे। पोस्टिंग-रिपोर्ट के अनुसार पुलिस को जानकारी दी गई है और घायल के परिजन कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
7) मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण पर जिला स्तर की तैयारी — अधिकारी सक्रिय :बलौदाबाजार,मुख्य निर्वाचन अधिकारी यशवंत कुमार द्वारा आयोजित वीसी बैठक में छत्तीसगढ़ के लिए 1 जनवरी 2026 की अहर्ता तिथि के संदर्भ में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की रूपरेखा पर चर्चा की गई। बैठक में बीएलओ, बीएलए, ईआरओ एवं एईआरओ के प्रशिक्षण, फॉर्म-प्रिंटिंग व घर-घर सर्वेक्षण की रणनीति पर जोर दिया गया। 4 नवंबर से 4 दिसंबर 2025 तक घर-घर गणना चरण निर्धारित है; मसौदा रोल 9 दिसंबर को प्रकाशित होगा और अंतिम रोल 7 फरवरी 2026 को संप्रकाशित होगा। जिला पदाधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि कोई पात्र नागरिक छूटें नहीं और मिलान/लिंकिंग की प्रक्रिया पारदर्शी हो। जिले में डीईओ, कलेक्टर व अन्य अधिकारी वीसी में शामिल रहे।
8) कलेक्टर ने स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा कर कड़ी चेतावनी जारी की :बलौदाबाजार,कलेक्टर दीपक सोनी ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक लेकर मातृ-शिशु स्वास्थ्य, टीबी व मलेरिया नियंत्रण समेत कई मोर्चों पर स्पष्ट निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि केवल प्रस्तुतियों से काम नहीं चलेगा — जमीन पर परिणाम दिखने चाहिए। सभी बीएमओ को साप्ताहिक समीक्षा और नियमित फील्ड विजिट करने के निर्देश दिये गए; कम प्रदर्शन वाले संस्थानों से तीन सप्ताह में सुधार रिपोर्ट माँगी गई। आयुष्मान भारत कार्ड के निर्माण, टीकाकरण कवरेज, हाई-रिस्क गर्भनियों की पहचान व रेफरल मैनेजमेंट पर विशेष ध्यान देने को कहा गया। सीएमएचओ व अन्य नोडल अधिकारी बैठक में शामिल रहे।
9) वनमण्डलाधिकारी ने अमरूवा-गोलझर का निरीक्षण — पर्यटन और आजीविका पर जोर :बलौदाबाजार,वनमण्डलाधिकारी गणवीर धम्मशील ने भक्तिन बांध (अमरूवा), बांस प्रसंस्करण केंद्र और झरिया बांध (गोलझर) का निरीक्षण किया। उन्होंने क्षेत्र को इको-टूरिज्म और स्थानीय रोजगार से जोड़ने के सुझाव दिए — नेचर ट्रेल, बर्ड-वॉचिंग प्वाइंट, सामुदायिक विश्राम स्थल व स्थानीय उत्पाद केंद्र की परिकल्पना पर जोर रहा। साथ ही स्व-सहायता समूहों के लिए मछलीपालन व मुर्गीपालन जैसी आजीविका योजनाओं का प्रस्ताव रखा गया। वन परिक्षेत्र अधिकारी देवपुर व संबंधित समिति सदस्य निरीक्षण के दौरान मौजूद थे।
10) धान खरीदी: नोडल अधिकारियों को प्रशिक्षण — अवैध परिवहन पर कड़ी निगरानी :बलौदाबाजार, खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के लिए समर्थन मूल्य पर धान एवं मक्का खरीदी की तैयारी में जिला प्रशासन ने नोडल अधिकारियों का प्रशिक्षण आयोजित किया। कलेक्टर ने अवैध धान परिवहन व बिचौलियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिये और 12 जाँच नाके सक्रिय करने का आदेश दिया। इस बार खरीदी एग्रीस्टेक पंजीयन, डिजिटल क्रॉप सर्वे व फिजिकल वेरीफिकेशन पर आधारित होगी। अब तक लगभग 1.55 लाख किसानों का पंजीकरण हुआ; शेष पंजीकरण शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये गये। संबंधित विभागों व समिति प्रबंधकों को सूची प्रदान करने और पंजीकरण पूर्ण कराने के निर्देश दिये गए।


