बसना : अग्रवाल नर्सिंग होम में आज होगा पेट, आंत एवं लीवर से जुड़ी बीमारियों का विशेष परामर्श शिविर
बसना, 1 नवंबर 2025/ क्षेत्र के लोगों के लिए स्वास्थ्य की दृष्टि से एक महत्वपूर्ण अवसर आज उपलब्ध हुआ है। अग्रवाल नर्सिंग होम मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल, बसना में प्रदेश के प्रसिद्ध पेट एवं लीवर रोग विशेषज्ञ डॉ. साकेत अग्रवाल (MD, DNB Gastroenterology) द्वारा विशेष चिकित्सा परामर्श शिविर आयोजित किया जा रहा है।
यह शिविर आज 1 नवंबर 2025, दोपहर 2 बजे से प्रारंभ होगा, जिसमें पेट, आंत एवं लीवर से संबंधित सभी बीमारियों और समस्याओं की जांच एवं उपचार किया जाएगा। शिविर में निम्नलिखित बीमारियों का निदान और इलाज किया जाएगा—
पेट में छाले एवं घाव (अल्सर)
आमाशय एवं आंत्राशय की बीमारियाँ
खून की उल्टी एवं पेट में पानी भरना
पेट और आंत के कैंसर एवं टी.बी. रोग
लीवर की जटिल बीमारियाँ
पित्ताशय एवं मूत्र नली की पथरी
छोटी एवं बड़ी आंत की बीमारियाँ
क्रॉनिक इंफेक्शन, आँखों का सूजन
पीलिया एवं हेपेटाइटिस जनित समस्याएँ
शिविर में एंडोस्कोपी एवं कोलोनोस्कोपी की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है।अग्रवाल नर्सिंग होम के संचालक ने बताया कि पंजीयन अनिवार्य है और मरीजों से अनुरोध किया गया है कि वे अपनी पुरानी रिपोर्ट साथ लाएँ।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें: 84618-11000, 77708-68473, 77370-86100 स्थान: अग्रवाल नर्सिंग होम मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल, बसना, जिला महासमुंद (छ.ग.)

