Saturday, November 1, 2025
बलौदा बाजारबलौदाबाजार की पांच बड़ी खबरें : कही हादसे से मौत, चोरी, झगड़ा...

बलौदाबाजार की पांच बड़ी खबरें : कही हादसे से मौत, चोरी, झगड़ा और कही मारपीट जैसे मामलों में पुलिस की त्वरित कारवाई जारी

बलौदाबाजार की पांच बड़ी खबरें : कही हादसे से मौत, चोरी, झगड़ा और कही मारपीट जैसे मामलों में पुलिस की त्वरित कारवाई जारी

IMG-20250916-WA0012(2)
IMG-20250910-WA0001(2)
IMG-20250901-WA0011
IMG-20250908-WA0014(1)
WhatsApp-Image-2025-08-01-at-09.59.00_bcc6eb55 (1)
IMG-20250923-WA0011 (2)
WhatsApp-Image-2025-09-21-at-15.05.31_f88b8d4c
IMG-20251008-WA0036(1)
GridArt_20251009_232600188
IMG-20251014-WA0016(1)
IMG_20251014_223411
GridArt_20251014_224215691
GridArt_20251014_225846989
GridArt_20251014_230348033

1️⃣ अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट में हादसा : सफाई कार्य के दौरान श्रमिक की मौत :बलौदाबाजार। थाना सुहेला क्षेत्र के अंतर्गत अल्ट्राटेक सीमेंट संयंत्र रावन में सफाई कार्य के दौरान एक श्रमिक की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, मृतक महेन्द्र कुमार वर्मा (40 वर्ष) CF Silo Field बकेट एलिवेटर की सफाई कर रहा था। उसी दौरान बिना सूचना के मशीन चालू कर दी गई, जिससे वह एलिवेटर में फंस गया। गंभीर रूप से घायल होने पर उसे बालाजी अस्पताल रायपुर में भर्ती कराया गया, जहां 3 सितंबर को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

WhatsApp Image 2025-09-21 at 15.05.29_0f650f3a
IMG-20250901-WA0010(1)
IMG-20250923-WA0011(1)
IMG-20250923-WA0012(1)
IMG-20250925-WA0012
IMG-20250930-WA0008(1)
IMG-20250928-WA0004
GridArt_20251009_134543623
IMG-20251008-WA0035(1)
GridArt_20251014_224656444
GridArt_20251014_225226326
GridArt_20251014_230804378

पुलिस जांच में पाया गया कि घटना के समय संयंत्र के असिस्टेंट इंजीनियर प्रेमशंकर प्रसाद सहित सुपरवाइजर एवं अन्य जिम्मेदार कर्मचारियों द्वारा सुरक्षा मानकों की अनदेखी की गई थी। मामले में बीएनएस की धारा 106(1), 3(5) के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

IMG-20250913-WA0022
IMG-20250816-WA0034
IMG_20251004_021325
IMG_20251004_020844
IMG-20250923-WA00131
IMG_20251009_133722
IMG-20251014-WA0015

2️⃣ अल्ट्राटेक प्लांट से चोरों ने उड़ाए 2 लाख के रोलर :रावन (बलौदाबाजार)। अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड रावन के गुमा माइंस से अज्ञात चोरों ने कन्वेयर बेल्ट के करीब 100 नग रोलर चोरी कर लिए। सिक्योरिटी डिपार्टमेंट के असिस्टेंट ऑफिसर मधुसूदन दास वैष्णव ने बताया कि रात्रि 1.45 बजे सूचना मिली कि कुछ लोग पिलर नंबर 48 पर चढ़कर रोलर नीचे फेंक रहे हैं। मौके पर पहुंचने पर आरोपी फरार हो गए। चोरी गए रोलरों की कीमत लगभग ₹2 लाख आंकी गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। (धारा 303(2)-BNS)

3️⃣ दर्शन के लिए जा रही पिकअप पलटी, एक की मौत, 20 घायल: कसडोल। ग्राम डोंगरीडीह के पास एक पिकअप वाहन पलट जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और लगभग 18 से 20 लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, बिलासपुर जिले के ग्राम लावर भोथीडीह के करीब 30 ग्रामीण तुरतुरिया मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे। चालक साखन साहू द्वारा पुरानी पिकअप वाहन को तेज गति से चलाने पर नियंत्रण खो गया और वाहन पलट गया। इस हादसे में रामप्रसाद केंवट (55 वर्ष) की मौत हो गई। अन्य घायलों का इलाज कसडोल अस्पताल में जारी है। पुलिस ने चालक के विरुद्ध धारा 105 BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।

4️⃣ गाय खेत में घुसने पर दो पक्षों में मारपीट, महिला घायल : लवन। ग्राम मरदा में खेत में घुस आई गाय को लेकर दो परिवारों में विवाद इतना बढ़ा कि मारपीट तक नौबत आ गई। नोहर साहू के खेत में सुरेश साहू की गाय घुस गई थी। इस बात पर हुए विवाद में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया।

मारपीट में रूपेश साहू, नोहर साहू, फुलेश्वरी साहू, जयंती साहू सहित कई लोग घायल हुए। पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर धारा 115(2), 296, 3(5)-BNS के तहत अपराध दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

5️⃣ शराब पिलाने की सुविधा देने पर महिला गिरफ्तार : बलौदाबाजार। सिटी कोतवाली पुलिस ने ग्राम भाठागांव में एक महिला को अवैध शराब पिलाने की सुविधा देने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपिया धनेश्वरी भारती (35 वर्ष) अपने घर के सामने शराबियों को शराब पीने हेतु जगह उपलब्ध कराती थी। पुलिस रेड के दौरान मौके से 180 एमएल की देशी मसाला शराब की बोतल, डिस्पोजेबल गिलास और पानी पाउच जब्त किए गए।आरोपिया को धारा 36(C) आबकारी एक्ट के तहत जमानत पर रिहा किया गया है।

WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.58.59_16c64a20
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.58.59_3be423df
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.59.01_6e96dcfe
IMG-20250916-WA0013(1)
IMG-20250916-WA0008(1)
IMG-20250923-WA0013(1)
IMG-20251009-WA0005(1)
spot_img
RECENT POSTS

महासमुंद 2 से 4 नवम्बर तक तीन दिवसीय जिलास्तरीय राज्योत्सव का आगाज शुभारंभ में प्रकाश अवस्थी स्टार नाइट आकर्षण का होगा केंद्र

महासमुंद 2 से 4 नवम्बर तक तीन दिवसीय जिलास्तरीय राज्योत्सव का आगाज शुभारंभ में प्रकाश अवस्थी स्टार नाइट आकर्षण का होगा केंद्र महासमुंद/ छत्तीसगढ़ राज्य...

हेल्थ प्लस

बसना: 20 से अधिक बीमारियों का निःशुल्क इलाज — 29 अक्टूबर से 1 नवंबर तक मेगा शिविर अग्रवाल नर्सिंग होम पर देखे पूरी जानकारी

अग्रवाल नर्सिंग होम में निःशुल्क ऑपरेशन, जांच व परामर्श शिविर — 29 अक्टूबर से 1 नवंबर तक बसना, जिला महासमुंद (छत्तीसगढ़)। स्थानीय नागरिकों के लिए खुशखबरी...