बलौदाबाजार में हिंसा की 6 वारदाते! पारिवारिक विवाद से लेकर सुआ नृत्य तक — टांगी, बेल्ट और चाकू चले, कई घायल
1️⃣ खपरीडीह खुर्द में दामाद ने मामा पर टांगी से किया हमला : खरोरा। ग्राम खपरीडीह खुर्द में पारिवारिक विवाद के चलते रविवार दोपहर एक व्यक्ति पर उसके दामाद ने टांगी से हमला कर घायल कर दिया। जानकारी के अनुसार ग्राम निवासी ने बताया कि उसके जीजा दशरथ हिरवानी ने सूचना दी कि बेटी बिजली कुर्रे को उसका पति चंद्रशेखर कुर्रे मारपीट कर रहा है। इस पर वह जीजा दशरथ हिरवानी व भाई आत्माराम बारले के साथ चंद्रशेखर के घर पहुंचे। तभी आरोपी चंद्रशेखर कुर्रे ने गाली-गलौज करते हुए टांगी से वार कर दिया, जिससे पीड़ित के हाथ में गंभीर चोट आई और खून बहने लगा। घटना को दशरथ हिरवानी और आत्माराम बारले ने देखा। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 351(3)-BNS के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है।
2️⃣ जन्मदिन समारोह में गाली-गलौज और मारपीट, महिला हुई घायल : रवान। ग्राम रवान में रविवार की शाम जन्मदिन कार्यक्रम के दौरान विवाद हो गया। ग्राम निवासी महिला ने बताया कि वह पड़ोसी रामकुमार देवांगन के घर जन्मदिन समारोह में गई थी, तभी अनुराग रघुवंशी वहां पहुंचा और गाली-गलौज करने लगा। जब उसने रोकने की कोशिश की तो आरोपी ने उसे थप्पड़ मार दिया जिससे उसके गाल में दर्द हुआ। बीच-बचाव करने पहुंचे खोमेश देवांगन और ओंमप्रकाश वर्मा से भी आरोपी ने बदसलूकी की। घटना के प्रत्यक्षदर्शी रामकुमार व गौरी देवांगन हैं। पुलिस ने आरोपी पर धारा 115(2)-BNS, 296-BNS के तहत मामला दर्ज किया है।
3️⃣ भाई ने की टंगिया और मुक्कों से मारपीट, युवक घायल : लटुवा नायकटाड़। पारिवारिक विवाद में सोमवार सुबह एक युवक अपने सगे भाई की मारपीट से घायल हो गया। ग्राम निवासी ने बताया कि सुबह वह अपने बच्चे के साथ दुकान में था तभी उसका भाई रमाकांत नायक शराब के नशे में पहुंचा और मां-बहन की गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद उसने गले को पकड़कर दीवार से टकरा दिया और मुक्कों से हमला किया। सिर, कान और हाथ में गंभीर चोटें आईं और खून बहने लगा। घटना की गवाह दुकानदारी शांति नायक है। पुलिस ने आरोपी रमाकांत नायक के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज किया है।
4️⃣ सुआ नृत्य देखने गए युवक पर चाकू से जानलेवा हमला : चरौदा। ग्राम चरौदा में सुआ नृत्य कार्यक्रम के दौरान रविवार को देर रात युवक पर चाकू से हमला हुआ, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि कार्यक्रम देखकर वह घर लौट रहा था तभी अनुज सोनवानी ने अचानक गुमान जायसवाल पर चाकू से दो बार वार किया और फरार हो गया। घायल युवक को स्थानीय लोगों की मदद से पलारी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे बलौदाबाजार होते हुए चंदा देवी तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी अनुज सोनवानी के खिलाफ जानलेवा हमले का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
5️⃣ मरदा गांव में झगड़े के दौरान महिला पर बेल्ट से हमला : मरदा। मरदा गांव में रविवार रात झगड़े में बीच-बचाव करने गई महिला पर बेल्ट से हमला किया गया। महिला ने बताया कि रात करीब 9:30 बजे झगड़े की आवाज सुनकर जब वह बाहर निकली तो देखा कि उसका भतीजा विरेन्द्र यदु और विश्वनाथ साहू में झगड़ा चल रहा था। उसने रोकने की कोशिश की तो विश्वनाथ साहू ने गाली-गलौज करते हुए बेल्ट से हमला किया, जिससे उसके सिर में चोट आई। घटना को शिव यादव, श्यामलाल यादव और गोरेलाल यदु ने देखा। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज किया है।
6️⃣ गौरा गौरी पूजा में झगड़ा, दो लोग घायल :मरदा। ग्राम मरदा में गौरा गौरी पूजा के दौरान डीजे विवाद में दो लोगों के घायल होने का मामला सामने आया है। ग्राम निवासी ने बताया कि वह सरपंच के घर पूजा में गया था, उसी दौरान विरेन्द्र यदु ने बाहर से आए बाजा बजाने वालों से झगड़ा किया। जब उसने समझाने की कोशिश की, तो बाद में आरोपी विरेन्द्र यदु उसके घर के सामने आकर गाली-गलौज करते हुए डंडे से हमला कर दिया, जिससे उसके सिर में चोट आई। बीच-बचाव करने आए नारायण यादव को भी चोट लगी। घटना को पिंटू उर्फ युगल किशोर साहू, श्यामलाल यादव और डोगेन्द्र साहू ने देखा। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज किया है।


