सरायपाली: ओम हॉस्पिटल में 15 नवंबर को गुर्दे व मूत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. राजेश अग्रवाल देंगे सेवाएं
सरायपाली। क्षेत्र के मरीजों के लिए राहत की खबर है। ओम हॉस्पिटल, सरायपाली में गुर्दे (किडनी) व मूत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. राजेश अग्रवाल 15 नवंबर 2025, शनिवार को उपलब्ध रहेंगे। अस्पताल प्रबंधन के अनुसार परामर्श का समय दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक तय किया गया है।
अस्पताल द्वारा बताया गया कि गुर्दे व मूत्र रोग से पीड़ित मरीजों के लिए यह विशेष परामर्श शिविर आयोजित किया जा रहा है। यहां निम्न समस्याओं का इलाज उपलब्ध रहेगा—
गुर्दे की पथरी
पेशाब में जलन, खून आना
पेशाब की नली की रुकावट
गुर्दे की सूजन व इंफेक्शन
मूत्रनली की पथरी
मूत्राशय संबंधी समस्याएं
अस्पताल की ओर से बताया गया कि ऑपरेशन के इच्छुक मरीजों को सभी जांच रिपोर्टों के साथ एक दिन पहले भर्ती होना अनिवार्य है। वहीं बीपीएल कार्डधारी मरीजों के लिए निःशुल्क उपचार तथा आयुष्मान/राशन कार्ड धारकों के लिए भी योजना के तहत सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी।
ओम हॉस्पिटल के प्रबंधन ने बताया कि प्रत्येक गुरुवार को निःशुल्क परामर्श की सुविधा भी जारी है।
अस्पताल— स्व. राजा वीरेंद्र बहादुर सिंह शासकीय महाविद्यालय के पास, नेशनल हाईवे, सरायपाली (छ.ग.)
संपर्क: 07725-299360, 83700-08558
यह विशेष परामर्श दिवस होने से अस्पताल प्रशासन ने मरीजों से पूर्व पंजीयन कराने की अपील की है ताकि अधिक भीड़ न हो और सभी मरीजों को समय पर सुविधा मिल सके।

