एक ही दिन 6 घटनाओं से सनसनी — चोरी, हमला, हादसा और शराब रेड में बलौदाबाजार पुलिस की कार्रवाई तेज़!
1.रिसदा:ट्रक यार्ड से बैटरी चोरी, आरोपी स्कॉर्पियो समेत पकड़ा गया न्यू विस्टा सीमेंट कंपनी के ट्रक यार्ड क्रमांक 01 से एक्साइड कंपनी की दो पुरानी बैटरी चोरी करते आरोपी को सुरक्षा कर्मचारियों ने रंगे हाथों पकड़ लिया।सिक्योरिटी ऑफिसर ने बताया कि गार्ड खुसेन टंडन ने सूचना दी कि स्कॉर्पियो (क्रमांक CG 10 V 4627) का चालक ट्रक क्रमांक CG 04 NY 6003 से बैटरी निकालकर ले जा रहा है। मौके पर पहुंचे अधिकारी ने वाहन से दो बैटरियां (कीमत करीब 6000 रुपए) बरामद कीं। आरोपी की पहचान जयप्रकाश साहू पिता पवन साहू निवासी ग्राम मिरगी, थाना भाटापारा ग्रामीण के रूप में हुई। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू की है।
2.उरला जमीन विवाद में जेठ ने भाभी से की मारपीट, गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी: ग्राम मठपारा बिरगांव निवासी महिला ने अपने जेठ पर जमीन विवाद के चलते गाली-गलौज व मारपीट का आरोप लगाया है। पीड़िता ने बताया कि जेठ कन्हैया दास मानिकपुरी बिना बंटवारे के पारिवारिक जमीन पर मकान निर्माण कर रहा था, विरोध करने पर दोपहर करीब 2.45 बजे उसके साथ पत्थर और मुक्कों से मारपीट की गई। महिला के पैर, कमर, जांघ व गले में चोटें आईं। घटना के प्रत्यक्षदर्शी के रूप में कई लोगों के नाम बताए गए हैं। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है।
3.तेलासी (बलौदाबाजार): हार्वेस्टर किराए पर देने के विवाद में मारपीट, तीन लोग घायल: बाहरी मजदूरों को किराए पर कमरा देने को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति व उसके परिजनों से मारपीट की गई।पीड़ित ने बताया कि हीरालाल रात्रे व उसके पुत्रों ओमप्रकाश, राहुल व धर्मेंद्र ने गाली-गलौज कर लाठी-रॉड से हमला किया। घटना में सिर, पीठ व हाथ-पांव में चोट आई। बीचबचाव करने आए चाचा व भाई भी घायल हुए। गांव के लोगों ने झगड़े को देखा और बीचबचाव किया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
4.शराब भट्ठी के पास तेज रफ्तार पल्सर बाइक की टक्कर से बाइक सवार युवक और उसके दादा गंभीर रूप से घायल हो गए।घटना 5 नवंबर की शाम करीब 6 बजे की है। पल्सर (क्रमांक CG 04 PZ 7107) का चालक लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए सामने से आकर भिड़ गया और मौके से भाग निकला। घायल रितिक ध्रुव व उनके दादा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने फरार बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
5.लवन सरखोर में चखना दुकान से शराब पिलाते पकड़ा गया आरोपी :आबकारी विभाग की रेड में ग्राम सरखोर निवासी मनाराम पटेल को अवैध रूप से शराब पिलाते रंगे हाथ पकड़ा गया।आरोपी के कब्जे से दो पाव देशी मदिरा, पानी पाउच व डिस्पोजल गिलास जब्त किए गए। मनाराम के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 36(C) के तहत मामला दर्ज कर विधिवत गिरफ्तारी की गई। बाद में आरोपी को जमानत मुचलका पर रिहा किया गया।
6.कसडोल में ढाबे से शराब पिलाते युवक को पुलिस ने पकड़ा: पुलिस ने लाडली ढाबा में छापेमारी कर करण साहू नामक युवक को ग्राहकों को अवैध रूप से शराब पिलाते पकड़ा। आरोपी के पास से एक पाव रोमियो देशी मदिरा, डिस्पोजल गिलास व पानी पाउच बरामद किए गए। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 36(C) के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तारी की गई। जमानत योग्य अपराध होने से उसे जमानत मुचलका पर रिहा किया गया।


