बलौदाबाजार 5 बड़ी खबरें :भाटापारा–कसडोल–गिधौरी क्षेत्र में हादसा, शराब रेड पर पुलिस कार्रवाई से हड़कम्प
1️⃣ भाटापारा में स्कूल के सामने बालक को मोटरसाइकिल ने मारी टक्कर, घायल — आरोपी चालक पर रिपोर्ट: भाटापारा शहर के पंचशील नगर गुरूनानक वार्ड में रहने वाली सुमीत्रा घृतलहरे ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 1 नवंबर की सुबह 10 बजे प्राथमिक स्कूल के सामने उनके 7 वर्षीय पुत्र अर्जुन को तेज रफ्तार नीली Honda SP Shine मोटरसाइकिल (चालक राकेश वैष्णव, ग्राम टेहका) ने ठोकर मार दी। बच्चे की दाहिनी आंख के नीचे गंभीर चोट आई, पहले भाटापारा के आदित्य अस्पताल में भर्ती कराया गया, बाद में आंख की सूजन न बढ़ने पर बिलासपुर के विनायक नेत्रालय में उपचार कराया गया।आवेदिका ने आरोपी चालक के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है।
2️⃣ गिरौदपुरी में अवैध शराब पर बड़ी कार्रवाई — आरोपी गिरफ्तार: गिरौदपुरी चौकी प्रभारी सउनि जगदीश सोनवानी के नेतृत्व में अवैध शराब रेड की कार्रवाई की गई। आरोपी धीरसिंह पटेल (55 वर्ष) अपने घर के सामने ठेला लगाकर लोगों को शराब पिलाता पाया गया ।मौके से ,4 खाली पौवा (देशी प्लेन शराब की गंधयुक्त), 4 डिस्पोजल गिलास ,6 पानी पाउच जप्त किए गए।आरोपी को गिरफ्तार कर जमानत पर छोड़ा गया तथा धारा 36(C) आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया।
3️⃣ कसडोल में चखना दुकान से अवैध शराब बिक्री — दुकानदार गिरफ्तार: कसडोल में नूतन कुमार जायसवाल अपने चखना दुकान में शराब पिलाते हुए पकड़ा गया। पुलिस ने रेड कर उसके पास से 1 पाव रोमियो देशी मसाला शराब (90ml शेष) 2 डिस्पोजल गिलास जप्त किए।आरोपी के पास कोई लाइसेंस नहीं मिलने पर धारा 36(C) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई और आरोपी को जमानत पर रिहा किया गया।
4️⃣ बिजली लाइन विवाद पर परिवार ने घर में घुसकर गाली-गलौच व जान से मारने की धमकी दी: ग्राम चौरेंगा में रहने वाले रामकृष्ण ने रिपोर्ट दी कि उनके पड़ोसी बैशाखु प्रजापति और परिवार ने बिजली कनेक्शन काटे जाने की वजह से उनके घर के सामने आकर गाली-गलौज की और ईंट व लोहे के पाइप से हमले की धमकी दी।मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।
5️⃣ गिधौरी में अंडा ठेला चलाने वाला युवक शराब पिलाते पकड़ा गया :ग्राम जुनवानी में बबलु घृतलहरे अपने अंडा ठेला पर शराब पिलाता पाया गया। मौके से 1 पाव शोले देशी मसाला शराब (90ml शेष) 2 डिस्पोजल गिलासजप्त किए गए।अभियुक्त के विरुद्ध धारा 36(C) आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर उसे जमानत पर रिहा किया गया।


