Friday, November 14, 2025
बसनाबसना में स्वास्थ्य सेवाओं का बड़ा केंद्र: 15 को गैस्ट्रो–चेस्ट विशेषज्ञ, रोज़ाना...

बसना में स्वास्थ्य सेवाओं का बड़ा केंद्र: 15 को गैस्ट्रो–चेस्ट विशेषज्ञ, रोज़ाना सर्जरी सुविधाएँ और 16 को न्यूरोलॉजी सुपरस्पेशियलिस्ट का विशेष परामर्श अग्रवाल नर्सिंग होम में

बसना में स्वास्थ्य सेवाओं का बड़ा केंद्र: 15 को गैस्ट्रो–चेस्ट विशेषज्ञ, रोज़ाना सर्जरी सुविधाएँ और 16 को न्यूरोलॉजी सुपरस्पेशियलिस्ट का विशेष परामर्श अग्रवाल नर्सिंग होम में

 

समाचार–1 : गैस्ट्रो व चेस्ट रोग विशेषज्ञ 15 नवंबर को बसना में उपलब्ध

बसना। मध्य भारत एवं छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध एन.एम.आई. नारायणा सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल की वरिष्ठ डॉक्टरों की टीम अब बसना में रोगियों को परामर्श देगी।
अग्रवाल नर्सिंग होम में 15 नवंबर 2025, शनिवार को सुबह 11 बजे से दो विशेषज्ञ चिकित्सक उपलब्ध रहेंगे।

गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विशेषज्ञ डॉ. अनुपम महापात्रा (MBBS, MD, DM) पेट, लीवर एवं आंत से संबंधित जटिल रोगों का उपचार करेंगे। वहीं पल्मोनोलॉजी विशेषज्ञ डॉ. dipesh मस्के (MBBS, MD, DM) छाती, दमा तथा श्वांस संबंधी बीमारियों का परामर्श देंगे।

अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि मरीज आयुष्मान कार्ड एवं बीजू कार्ड का लाभ लेकर इलाज करा सकेंगे। साथ ही, एंडोस्कोपी की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।

समाचार–2 : सर्दियों में सर्जरी के फायदे, अग्रवाल नर्सिंग होम में रोज उपलब्ध सर्जन

बसना। अग्रवाल नर्सिंग होम मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल ने सर्दियों में सर्जरी कराने के फायदे बताते हुए लोगों से समय पर उपचार कराने की अपील की है।
अस्पताल द्वारा जारी जानकारी के अनुसार ठंड के मौसम में घाव तेजी से भरते हैं, दर्द कम महसूस होता है, इंफेक्शन की आशंका कम होती है और मरीजों की रिकवरी भी जल्दी होती है।

अस्पताल में प्रतिदिन वरिष्ठ सर्जन डॉ. एन. के. अग्रवाल, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. भारती अग्रवाल, लैप्रोस्कोपिक व जनरल सर्जन डॉ. संदीप मराफ़ अग्रवाल, जलनों एवं लैप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. गंगाधर अग्रवाल, तथा न्यूरोसर्जन डॉ. वैभव धवली की सेवाएँ उपलब्ध रहेंगी।

यहाँ नॉर्मल डिलीवरी, सीजेरियन, हर्निया, पाइल्स, फिस्टुला, हाईड्रोसील, पथरी, बच्चों के ऑपरेशन तथा कान-नाक-गला सहित सभी प्रकार की सर्जरी की सुविधा मिलती है।

 

समाचार–3 : न्यूरोलॉजी विशेषज्ञ डॉ. पंकज शाह 16 नवंबर को परामर्श देंगे

बसना। अग्रवाल नर्सिंग होम में 16 नवंबर 2025 को सुबह 11 बजे से प्रसिद्ध न्यूरोलॉजी विशेषज्ञ डॉ. पंकज शाह (MBBS, MD, DNB Neurology) मस्तिष्क एवं स्पाइन संबंधी रोगों का परामर्श देंगे।

वे असामान्य सिरदर्द, माइग्रेन, चक्कर आना, नसों एवं मस्तिष्क संबंधी समस्याएँ, लकवा (स्ट्रोक), पार्किन्सन, संतुलन खोना, ब्रेन ट्यूमर, ब्रेन हेमरेज, डिस्क प्रोलैप्स, कमर दर्द, सुन्नपन और रीढ़ की हड्डी से जुड़ी सभी दिक्कतों की जांच-उपचार प्रदान करेंगे।

अस्पताल प्रशासन का कहना है कि मरीज समय पर अपनी स्लॉट बुक कराकर परामर्श का लाभ ले सकते हैं।

WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.58.59_16c64a20
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.58.59_3be423df
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.59.01_6e96dcfe
IMG-20250916-WA0013(1)
IMG-20250916-WA0008(1)
IMG-20250923-WA0013(1)
IMG-20251009-WA0005(1)
spot_img
RECENT POSTS

महासमुंद जिला पंचायत संसाधन केन्द्र में संविदा पदों पर भर्ती हेतु चयन सूची एवं प्रतीक्षा सूची जारी

महासमुंद जिला पंचायत संसाधन केन्द्र में संविदा पदों पर भर्ती हेतु चयन सूची एवं प्रतीक्षा सूची जारी महासमुंद/ ग्राम स्वराज अभियान योजना अंतर्गत जिला पंचायत...

हेल्थ प्लस

ओम हॉस्पिटल, सरायपाली – रूमेटाइड आर्थराइटिस पर विजय की सच्ची कहानी

ओम हॉस्पिटल, सरायपाली – रूमेटाइड आर्थराइटिस पर विजय की सच्ची कहानी ग्राम कऊहाकुंडा निवासी श्री खिरसाय नायक (उम्र 65 वर्ष) पिछले कई वर्षों से गठिया-वात...