बलौदाबजार की 10 बड़ी खबरें: पंचायतों से पुलिस थानों तक—दिनभर में मारपीट, धमकी, अवैध शराब और हादसों के कई मामले दर्ज
1. पंच पर बांस के डंडे से जानलेवा हमला – दो आरोपी FIR में नामजद
ग्राम नवरंगपुर में बुधवार सुबह पंचायत वार्ड पंच कुमारे लाल खूटे पर गांव में शराब बिक्री बंद कराने को लेकर बांस के मोटे डंडे से जानलेवा हमला कर दिया गया। आरोपी नरेन्द्र मनहर एवं उसके पिता हीराराम मनहर ने गाली-गलौज करते हुए पंच पर हमला किया, जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े। मौके पर मौजूद लोगों ने बचाव किया। पुलिस ने धारा 296, 351(3), 109, 3(5) BNS के तहत अपराध दर्ज किया है।
2. सरपंच के साथ गाली-गलौज और मारपीट, पानी पाइप विवाद से शुरू हुआ झगड़ा
ग्राम कुकदा में सरपंच के साथ पड़ोसी विजयपाल खंडेलवाल द्वारा गाली-गलौज व हाथापाई का मामला दर्ज कराया गया। ट्रैक्टर के पहिए से पानी पाइप दब जाने की बात पर विवाद बढ़ा और सरपंच सहित उनके पति पर हमला किया गया। गांव के लोगों ने बीच-बचाव किया। पुलिस ने रिपोर्ट पर कार्रवाई शुरू कर दी है।
3. खेत में मारपीट – भतीजे व साथी युवकों पर हमला करने का आरोप
ग्राम कोदवा में धान कटाई को लेकर विवाद में आवेदक पर उसके भतीजे प्रमोद साहू व यशवंत साहू सहित साथियों ने गाली-गलौज कर हमला कर दिया। पीड़ित के बेटे को भी पत्थर से चोट पहुंचाई गई। घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने बीच-बचाव किया। पुलिस ने मारपीट व धमकी का अपराध दर्ज किया है।
4. जमीन विवाद में डंडा और हसिया से हमला – मां-बेटे गंभीर रूप से घायल
ग्राम अड़बंधा में खेत के धान काटने को लेकर जेठ, जेठानी और दो दामादों ने महिला और उसके पुत्र पर डंडा व हसिया से हमला कर दिया। मां-बेटे को सिर, हाथ और हथेली में चोटें आई हैं। रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
5. आंगन में रास्ता रोकने पर देवर द्वारा मारपीट – महिला घायल
छतवन गांव में एक ही आंगन साझा होने के कारण रास्ता देने की बात पर देवर द्वारा गाली-गलौज और हाथापाई की घटना सामने आई। पीड़ित महिला के आंख के पास व कमर में चोटें आईं। पुलिस रिपोर्ट पर कार्रवाई कर रही है।
6. पुरानी रंजिश में घर के बाहर मारपीट – कान व सिर पर चोट
ग्राम डोंगरा में रात को घर के बाहर राचर बंद करते समय छोटू सतनामी और साथियों ने पुरानी रंजिश को लेकर आवेदक के साथ मारपीट की। पत्नी ने बीच-बचाव किया। पीड़ित के कमर, कान और सिर में चोट आई है। FIR दर्ज की गई है।
7. दुर्घटना में युवक की मौत – मर्ग जांच के बाद 304(A) में अपराध पंजीबद्ध
थाना लवन क्षेत्र में परमेश्वर पटेल की बाइक से गाय टकराने के बाद लगी चोटों से मौत के मामले में मर्ग जांच पूरी कर ली गई है। जांच में लापरवाही से वाहन चलाने पर आरोपी चालक के विरुद्ध धारा 304(A) IPC में अपराध पंजीबद्ध हुआ है।
8. तालाब के पास डंडा मारकर सिर फोड़ा – सुबह-सुबह हमला
ग्राम मनोहरा में ट्रैक्टर चढ़ाने का आरोप लगाते हुए जितेन्द्र यदु ने तालाब के पास पीड़ित पर पीछे से डंडा मारकर हमला किया, जिससे सिर फट गया। घटना को ग्रामीणों ने देखा। पुलिस ने धारा 115(2)-BNS व 296-BNS के तहत अपराध दर्ज किया है।
9. डोंगरिया में अवैध शराब पिलाने पर कार्रवाई – एक पौवा व गिलास जब्त
थाना हथबंद पुलिस ने रेड कर विरेन्द्र गेण्डरे को अवैध रूप से शराब पीने की सुविधा उपलब्ध कराते पकड़ा। मौके से शराब, गिलास और पानी पाउच जब्त किए गए। आरोपी को 36(C) आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जमानत पर छोड़ दिया गया।
10. सिमगा में चखना ठेला से अवैध शराब पिलाने का मामला – बुजुर्ग आरोपी गिरफ्तार
तिल्दा रोड ओवरब्रिज के पास गणेशराम रजक (65 वर्ष) को अवैध रूप से शराब पिलाने की सुविधा देते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। पुलिस ने शराब और डिस्पोजल गिलास जब्त कर 36(C) आबकारी एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


