*दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला: छत्तीसगढ़ दिवस समारोह में मुख्यमंत्री के साथ बसना विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने की शिरकत, बताई गौरव की बात*
*मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने IITF में की शिरकत, कहा- छत्तीसगढ़ आज ‘विकास की नई लकीरें’ खींचते हुए नई ऊँचाइयों की ओर अग्रसर दिल्ली में ‘आत्मनिर्भर छत्तीसगढ़’ की गूंज, विधायक डॉ संपत अग्रवाल बोले- हमारे उत्पादों की वैश्विक मांग कारीगरों के सम्मान को दे रही नई दिशा*
देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला (IITF) में, जब छत्तीसगढ़ राज्य दिवस का भव्य समारोह पूरी गरिमा और उत्साह के साथ संपन्न हुआ, तो बसना विधानसभा क्षेत्र के ऊर्जावान विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने अपनी ओजस्वी उपस्थिति से इस पल को और भी प्रभावशाली बना दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ मंच साझा करते हुए, ‘गौरवशाली छत्तीसगढ़’ की गाथा को मुखरता से प्रस्तुत किया।
*संस्कृति और स्वाभिमान का पर्व: ‘यह क्षण गौरव का विषय है’*
मीडिया से मुखातिब होते हुए डॉ. संपत अग्रवाल ने इस महत्वपूर्ण अवसर पर अपने उद्गार व्यक्त किए। उनकी वाणी में राज्य के प्रति गहरा समर्पण झलक रहा था। उन्होंने कहा यह सुखद क्षण, जो आज हम सब यहाँ अनुभव कर रहे हैं, हम सभी छत्तीसगढ़ वासियों के लिए सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि गौरव का विषय है! यह अंतर्राष्ट्रीय मंच हमारे राज्य की समृद्ध संस्कृति, अद्वितीय परंपरा, अटूट स्वाभिमान और तीव्र प्रगति को राष्ट्रीय पटल पर प्रदर्शित करने का अत्यंत महत्वपूर्ण और निर्णायक मंच है।
*नया छत्तीसगढ़’ – विकास, अवसर और जनकल्याण का संकल्प*
विधायक डॉ. अग्रवाल ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के दूरदर्शी नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए स्पष्ट किया कि राज्य किस दिशा में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने दृढ़ता से घोषणा की कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सशक्त मार्गदर्शन में, हमारा छत्तीसगढ़ राज्य तेजी से नई ऊँचाइयों की ओर अग्रसर है। यह नेतृत्व विकास की नई लकीरें खींच रहा है, अवसरों का सृजन कर रहा है और जनकल्याण की दिशा को और अधिक सुदृढ़ बना रहा है। हम एक ऐसे ‘नया छत्तीसगढ़’ के निर्माण की ओर बढ़ रहे हैं, जहाँ हर नागरिक को सम्मान और समृद्धि प्राप्त होगी।
*छत्तीसगढ़ पवेलियन बना आकर्षण का केंद्र: वैश्विक बाज़ार में ‘आत्मनिर्भरता’ की झलक*
दिल्ली के प्रतिष्ठित भारत मंडपम में आयोजित इस अंतर्राष्ट्रीय मेले में छत्तीसगढ़ पवेलियन आकर्षण का प्रमुख केंद्र बना रहा। मुख्यमंत्री के साथ विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने पवेलियन का भ्रमण किया और विभिन्न स्टॉलों का गहन अवलोकन किया।
इस दौरान उन्होंने ओजस्वी भाषा में छत्तीसगढ़ी उत्पादों की महत्ता को रेखांकित किया, विधायक डॉ अग्रवाल बोले आज यहाँ छत्तीसगढ़ की पारंपरिक कला, अद्भुत हस्तशिल्प, वनोपज आधारित उत्पाद और अनूठी कलाकृतियाँ वैश्विक बाज़ार में अपनी विशेष पहचान बना रही हैं। देश-विदेश के खरीदारों के बीच हमारे छत्तीसगढ़ी उत्पादों की बढ़ती मांग न केवल हमारी स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती दे रही है, बल्कि हमारे मेहनतकश कारीगरों और शिल्पकारों के सम्मान को भी नई दिशा दे रही है। यह हमारे ‘आत्मनिर्भर छत्तीसगढ़’ के संकल्प की दिशा में एक अत्यंत महत्वपूर्ण और शक्तिशाली कदम है।
विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने राजधानी दिल्ली में छत्तीसगढ़ की पहचान और सम्मान को मिली इस नई प्रतिष्ठा पर राज्य के समस्त नागरिकों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं अर्पित कीं। उन्होंने जोरदार ‘जय छत्तीसगढ़’ के नारे के साथ अपने वक्तव्य का समापन किया, जो राज्य की अस्मिता और गौरव का प्रतीक बन गया।
इस अवसर पर उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन, लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल,सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े , विधायक प्रमोद मिंज एवं अन्य जनप्रतिनिधि तथा अधिकारी उपस्थित थे।


