बसना।अग्रवाल नर्सिंग होम में 10 दिसं. से डॉ. रितेश रंजन और डॉ. अमित अग्रवाल के मार्गदर्शन में बच्चों के सभी प्रकार के ऑपरेशन उपलब्ध
बसना।अग्रवाल नर्सिंग होम मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल बसना में बच्चों के लिए विशेष सर्जरी एवं उपचार सुविधा की शुरुआत की जा रही है। अस्पताल प्रबंधन के अनुसार 10 दिसंबर 2025 से बच्चों के विभिन्न प्रकार के ऑपरेशन विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा किए जाएंगे।
इस ऑपरेशन शिविर में बच्चों के विशेष सर्जन डॉ. रितेश रंजन (MCH, पीडियाट्रिक सर्जन) और वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अमित अग्रवाल मौजूद रहेंगे।
अस्पताल द्वारा दी जाने वाली विशेष सर्जरी सेवाओं में शामिल हैं—
बच्चों की हर्निया सर्जरी
हाइड्रोसील ऑपरेशन
मलद्वार संबंधित ऑपरेशन
किडनी की सर्जरी
छाती के ऑपरेशन
जन्मजात विकृति एवं मूत्र नली से संबंधित सर्जरी ऑपरेशन की इच्छुक मरीजों को 8 दिसंबर 2025 तक पंजीयन कराने की अपील की गई है। अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि बीमा कार्ड व आयुष्मान कार्ड की सुविधा उपलब्ध है।
👉 संपर्क नंबर: 84618-11000, 77708-68473, 77730-86100 स्थान: अग्रवाल नर्सिंग होम, बसना, जिला महासमुंद (छत्तीसगढ़)


