सरायपाली अग्रवाल नर्सिंग होम नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. देवेश अग्रवाल देंगे सेवाएं, 26 दिसंबर को नेत्र परीक्षण शिविर
सरायपाली। नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. देवेश अग्रवाल द्वारा सरायपाली में नेत्र रोग परामर्श एवं उपचार शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 26 दिसंबर 2025, शुक्रवार को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होगा।
यह शिविर अरविंदो नेत्रालय विजन सेंटर, पतेरापाली, सरायपाली में आयोजित किया जाएगा। डॉ. देवेश अग्रवाल एक अनुभवी नेत्र रोग विशेषज्ञ हैं, जो ऑक्यूलोप्लास्टी एवं मोतियाबिंद फेको सर्जन हैं तथा सद्गुरु नेत्रालय चित्रकूट से प्रशिक्षित हैं।शिविर में मोतियाबिंद, कम दिखाई देना, चश्मे का नंबर बदलना, आंखों में सूखापन, आंखों से पानी आना, पलकों का अंदर-बाहर मुड़ना, आंखों में जलन, खुजली, लालिमा, ग्लूकोमा सहित अन्य नेत्र रोगों की जांच एवं परामर्श की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
इस शिविर का आयोजन अग्रवाल मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, बसना (जिला महासमुंद) के तत्वावधान में किया जा रहा है।अधिक जानकारी एवं पंजीयन के लिए संपर्क करें — 📞 91111-67022, 91312-76828 स्थानीय नागरिकों से अपील की गई है कि वे इस अवसर का लाभ उठाकर समय रहते अपनी आंखों की जांच कराएं।
सरायपाली अग्रवाल नर्सिंग होम में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. संदीप सराफ अग्रवाल की ओपीडी, 26 दिसंबर को देंगे परामर्श
सरायपाली। देश के प्रमुख शहरों में सेवाएं दे चुके प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. संदीप सराफ अग्रवाल (MS Orthopedics, FIJR, FESS, FIAS) अब सरायपाली में भी अपनी सेवाएं देंगे।दिनांक 26 दिसंबर 2025, शुक्रवार को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक अग्रवाल डेंटल एंड पॉलीक्लिनिक, मेन रोड, IDBI बैंक के पास सरायपाली में विशेष ओपीडी का आयोजन किया गया है।इस दौरान जोड़ों का दर्द, घुटना प्रत्यारोपण, स्पोर्ट्स इंजरी, लिगामेंट चोट, आर्थ्रोस्कोपी, सायटिका, बच्चों की हड्डी संबंधी समस्याएं व जटिल फ्रैक्चर का आधुनिक उपचार किया जाएगा।आयुष्मान एवं बीपीएल कार्ड की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।
बसना/अग्रवाल नर्सिंग होम में यूरोलॉजी कैंप का आयोजन, डॉ. योगेश बारापात्रे देंगे सेवाएं
बसना |अग्रवाल नर्सिंग होम, बसना में शुक्रवार 26 दिसंबर 2025 को विशेष यूरोलॉजी कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में प्रसिद्ध यूरो सर्जन डॉ. योगेश बारापात्रे (MBBS, MS, MCh) मरीजों को परामर्श एवं उपचार सेवाएं प्रदान करेंगे।
कैंप में किडनी स्टोन, प्रोस्टेट, मूत्र संक्रमण, पेशाब से जुड़ी समस्याएं, पुरुष बांझपन, किडनी व यूरिन ब्लॉकेज, कैंसर से संबंधित रोगों की जांच एवं इलाज की सुविधा उपलब्ध रहेगी।शिविर में जांच शुल्क मात्र ₹700 रखा गया है। साथ ही सीटी स्कैन व एक्स-रे जांच में 50% तक की छूट दी जा रही है। आयुष्मान कार्ड एवं बीपीएल कार्ड धारकों को विशेष सुविधा मिलेगी।
डॉ. बारापात्रे द्वारा आवश्यकतानुसार ऑपरेशन की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। इच्छुक मरीजों को 25 दिसंबर तक पंजीयन कराना अनिवार्य है।अधिक जानकारी एवं पंजीयन हेतु संपर्क करें –📞 84618-11000, 77708-68473, 77730-86100 अग्रवाल नर्सिंग होम, बसना, जिला महासमुंद (छ.ग.)


