सरायपाली/ग्राम बाराडोली में अवैध महुआ शराब फैक्ट्री पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 25 लीटर कच्ची शराब जब्त, आरोपी गिरफ्तार
सरायपाली। थाना सरायपाली पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम बाराडोली के लात नाला पुलिया के नीचे संचालित अवैध महुआ शराब निर्माण अड्डे पर छापा मारकर 25 लीटर कच्ची महुआ शराब सहित शराब बनाने के उपकरण जब्त किए हैं। इस दौरान एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 30 दिसंबर 2025 को थाना सरायपाली में पदस्थ प्रधान आरक्षक हमराह स्टाफ आरक्षक क्रमांक 589 एवं 394 के साथ जुर्म जरायम की पतासाजी पर निकले थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम बाराडोली के लात नाला पुलिया के नीचे एक व्यक्ति अवैध रूप से महुआ शराब बनाकर बिक्री कर रहा है।
सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने ग्राम बैतारी चौक से दो स्वतंत्र गवाहों –
रामेश्वर सिन्हा (49 वर्ष) एवं गुरूदेव ताण्डी (40 वर्ष) को साथ लेकर मौके पर दबिश दी।
मौके पर देवप्रकाश चौहान पिता राजेन्द्र चौहान उम्र 21 वर्ष, निवासी ग्राम बाराडोली, थाना सरायपाली को अवैध शराब बनाते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से —
10 लीटर हाथ भट्ठी महुआ शराब (एक 10 लीटर की जरीकेन में)
05–05 लीटर की तीन जरीकेन में कुल 15 लीटर महुआ शराब
एक गैस चूल्हा
एक HP कंपनी का गैस सिलेंडर
शराब बनाने के 6 बर्तन
बरामद किए गए। कुल 25 लीटर महुआ शराब एवं उपकरणों की अनुमानित कीमत 13,500 रुपये बताई गई है।
पुलिस द्वारा मौके पर ही पंचनामा तैयार कर संपूर्ण सामग्री जप्त की गई। आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर दिनांक 30/12/2025 को 15:20 बजे गिरफ्तार किया गया। प्रकरण अजमानतीय होने के कारण गिरफ्तारी की सूचना परिजनों को दी गई।
पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ विधिवत विवेचना जारी है और अवैध शराब कारोबार पर आगे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।



