बसना अग्रवाल नर्सिंग होम में पेट, आंत व लीवर रोगों की विशेष ओपीडी डॉ. साकेत अग्रवाल द्वारा 06 जनवरी को दोपहर 02 बजे से
बसना। क्षेत्र के मरीजों के लिए राहत भरी खबर है। अग्रवाल नर्सिंग होम मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, बसना में पेट, आंत एवं लीवर से संबंधित बीमारियों की जांच एवं इलाज के लिए विशेष ओपीडी का आयोजन किया जा रहा है।
इस विशेष ओपीडी में प्रदेश के प्रख्यात पेट एवं लीवर रोग विशेषज्ञ डॉ. साकेत अग्रवाल (MD, DNB गैस्ट्रोएंटरोलॉजी), कंसल्टेंट गैस्ट्रोएंटरोलॉजिस्ट, हेपेटोलॉजिस्ट एवं एंडोस्कोपिस्ट, मरीजों का परीक्षण करेंगे।
डॉ. अग्रवाल द्वारा पेट में छाले एवं अल्सर, आमाशय व अमाशय की बीमारियां, खून की उल्टी, पेट में पानी भरना, पेट व आंत के कैंसर, टीबी रोग, लीवर की जटिल बीमारियां, पित्ताशय व पित्त नली की पथरी, छोटी-बड़ी आंत की समस्याएं, फंगल संक्रमण, पीलिया, हेपेटाइटिस, गैस एवं एसिडिटी जैसी बीमारियों का इलाज किया जाएगा। साथ ही एंडोस्कोपी एवं कोलोनोस्कोपी की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।
यह विशेष ओपीडी 06 जनवरी 2026, दोपहर 02 बजे से उपलब्ध रहेगी। मरीजों के लिए अग्रिम पंजीयन अनिवार्य रखा गया है तथा पुरानी जांच रिपोर्ट साथ लाने की अपील की गई है।
अधिक जानकारी एवं पंजीयन के लिए अग्रवाल नर्सिंग होम मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, बसना, जिला महासमुंद (छ.ग.) में संपर्क किया जा सकता है।


