अग्रवाल नर्सिंग होम की पहल: सरायपाली में चेस्ट फिजिशियन डॉ. श्री रजनी और न्यूरो एक्सपर्ट डॉ. वैभव धवली देंगे परामर्श 08 जनवरी गुरुवार को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे।
सरायपाली। क्षेत्रवासियों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर बनाने की दिशा में अग्रवाल नर्सिंग होम मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा एक सराहनीय पहल की गई है। अब सरायपाली में विशेषज्ञ डॉक्टरों की सेवाएं नियमित रूप से उपलब्ध होंगी।
हैदराबाद की प्रसिद्ध चेस्ट फिजिशियन डॉ. श्री रजनी (MD – Respiratory Medicine) अब प्रत्येक गुरुवार को सरायपाली में उपलब्ध रहेंगी। वे खांसी, दमा, सांस की तकलीफ, एलर्जी, सीओपीडी, निमोनिया, टीबी, फेफड़ों की बीमारी, सीने में दर्द, नींद विकार एवं अन्य श्वसन रोगों का परीक्षण एवं परामर्श देंगी।
इसी कड़ी में ब्रेन एवं नसों से जुड़ी बीमारियों के लिए न्यूरो एक्सपर्ट डॉ. वैभव धवली (MBBS, MS, MCh – Neurosurgery) भी सरायपाली में अपनी सेवाएं देंगे। वे ब्रेन, रीढ़ की हड्डी एवं नसों से संबंधित रोगों की जांच एवं परामर्श करेंगे।
दोनों विशेषज्ञ डॉक्टर 08 जनवरी 2026, गुरुवार को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक सरायपाली स्थित अग्रवाल डेंटल एंड पॉलीक्लिनिक (मेन रोड, IDBI बैंक के पास) में मरीजों को परामर्श देंगे।
अस्पताल प्रबंधन ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे इस अवसर का लाभ उठाएं और समय पर पंजीयन कराकर विशेषज्ञ चिकित्सा सेवा प्राप्त करें।
📞 संपर्क नंबर: 9303623130, 7773086100, 9174335366


