महासमुंद/सरायपाली ,सिंगबहाल धान उपार्जन केन्द्र में 12 लाख से अधिक का घोटाला, प्रभारी पर FIR दर्ज
महासमुंद/सरायपाली। धान उपार्जन केन्द्र सिंगबहाल में भारी अनियमितता और शासन को लाखों की क्षति पहुंचाने का मामला सामने आया है। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित रायपुर, शाखा सरायपाली के शाखा प्रबंधक अमृत लाल जगत की शिकायत पर केन्द्र प्रभारी शिवशंकर नायक के विरुद्ध थाना सिंघोडा में धारा 318(3) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
संयुक्त जांच दल द्वारा किए गए भौतिक निरीक्षण में पाया गया कि ऑनलाइन रिपोर्ट के अनुसार केन्द्र में 84,222 पैकेट धान होना चाहिए था, जबकि मौके पर मात्र 83,355 पैकेट ही उपलब्ध मिले। इस प्रकार 867 पैकेट धान (लगभग 346.80 क्विंटल) की कमी पाई गई, जिसकी कीमत लगभग 10 लाख 75 हजार 80 रुपये आंकी गई।
इसके अतिरिक्त बारदाना की जांच में 434 नग पुराने बारदाना (कीमत 10,850 रुपये) तथा 1,651 नग नए बारदाना (कीमत 1,18,541.80 रुपये) की कमी पाई गई। इस प्रकार कुल नुकसान लगभग 12,04,471.80 रुपये बताया गया है।
किसानों से अधिक वजन में खरीदी का आरोप
जांच में यह भी सामने आया कि किसानों से शासन द्वारा निर्धारित मानक 40.700 किलोग्राम प्रति बोरा से अधिक वजन में धान की खरीदी की जा रही थी। मौके पर रेंडम जांच में कई बोरों का वजन 41 किलो से अधिक पाया गया।
किसान प्रहलाद साहू ने आरोप लगाया कि उनसे अतिरिक्त बोरी धान की मांग की गई थी, जिस पर विवाद की स्थिति बनी। इसी प्रकार अन्य किसानों ने भी अतिरिक्त धान मांगे जाने की शिकायत की।
जांच दल की रिपोर्ट
तहसीलदार, खाद्य निरीक्षक एवं सहकारिता निरीक्षक के संयुक्त दल ने अपनी रिपोर्ट में स्पष्ट किया कि केन्द्र प्रभारी द्वारा शासन की निर्धारित प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया तथा कर्तव्यों के निर्वहन में गंभीर लापरवाही और अनियमितता बरती गई।
FIR दर्ज, जांच जारी
शासन को आर्थिक क्षति पहुंचाने एवं धोखाधड़ी के आरोप में प्रभारी शिवशंकर नायक के विरुद्ध थाना सिंघोडा में अपराध दर्ज कर आगे की विवेचना प्रारंभ कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि मामले की विस्तृत जांच कर दोषियों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।



