सरायपाली ग्राम केदुंवा में पारिवारिक विवाद ने लिया हिंसक रूप, दोनों पक्षों ने थाने में दर्ज कराई शिकायत
सरायपाली (महासमुंद)। थाना सरायपाली अंतर्गत ग्राम केदुंवा में पारिवारिक विवाद के चलते दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। इस मामले में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ थाना सरायपाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पहले पक्ष की ओर से ग्राम केदुंवा निवासी युवक ने बताया कि वह सरायपाली बस स्टैंड स्थित डिवाइन सैलून में कार्य करता है। पीड़ित के अनुसार, पूर्व में दर्ज रिपोर्ट को लेकर वह 19 जनवरी 2026 को दोपहर लगभग 3 बजे अपने चचेरे भाई तोष कुमार श्रीवास की दुकान गया था। इसी दौरान कहासुनी बढ़ गई और तोष कुमार श्रीवास ने कथित रूप से गाली-गलौज करते हुए हाथ मुक्कों से मारपीट शुरू कर दी।
पीड़ित का आरोप है कि इसी दौरान घांसी श्रीवास, परमानंद श्रीवास और खगेश्वर श्रीवास भी वहां पहुंच गए और बांस के डंडे तथा हाथ मुक्कों से मारपीट की, जिससे उसके चेहरे, सिर और शरीर में चोटें आईं और खून निकल गया। आरोपियों द्वारा जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया गया है। इस संबंध में थाना सरायपाली में भारतीय न्याय संहिता की धाराएं 115(2), 296, 3(5) और 351(2) के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
वहीं दूसरे पक्ष की ओर से तोष कुमार श्रीवास ने भी थाना सरायपाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 19 जनवरी को दोपहर लगभग 3 बजे उनके चचेरे भाई बरूण श्रीवास हाथ में बांस का डंडा लेकर सैलून पहुंचे और पूर्व विवाद को लेकर गाली-गलौज करते हुए गला पकड़कर मारपीट की। पीड़ित के अनुसार, उन्हें जान से मारने और पूरे परिवार को खत्म करने की धमकी दी गई।
घटना के दौरान उनके भाई तारक राम श्रीवास, प्रान्शु श्रीवास एवं शत्रुघ्न निषाद ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। इस मामले में भी थाना सरायपाली में भारतीय न्याय संहिता की धाराएं 115(2), 296 एवं 351(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस द्वारा दोनों पक्षों की शिकायतों पर मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी गई है। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है, हालांकि स्थिति फिलहाल नियंत्रण में बताई जा रही है।



