Sunday, January 25, 2026
बसनाबसना अग्रवाल नर्सिंग होम में 22 जनवरी को शाम 6 बजे से...

बसना अग्रवाल नर्सिंग होम में 22 जनवरी को शाम 6 बजे से रात 7 बजे तक मानसिक रोग परामर्श शिविर, डॉ. बी. त्रिवेदी देंगे सेवाएं 

बसना अग्रवाल नर्सिंग होम में 22 जनवरी को शाम 6 बजे से रात 7 बजे तक मानसिक रोग परामर्श शिविर, डॉ. बी. त्रिवेदी देंगे सेवाएं

बसना/ महासमुंद मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं को लेकर अग्रवाल नर्सिंग होम मल्टीस्पेशलिटी सेंटर में 22 जनवरी 2026, गुरुवार को विशेष मानसिक रोग परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में प्रसिद्ध मनोचिकित्सक डॉ. बी. त्रिवेदी (एमबीबीएस, डीएनबी) मरीजों को परामर्श प्रदान करेंगे।

शिविर में घबराहट, बेचैनी, बार-बार एक ही विचार आना, फोबिया, तनाव, चिड़चिड़ापन, अवसाद, अनिद्रा, एकाग्रता में कमी, याददाश्त कमजोर होना, डर लगना, भीड़ में घबराहट, डिप्रेशन, नशे की आदत, मिर्गी, सिरदर्द, व्यवहारिक व भावनात्मक बदलाव जैसी मानसिक समस्याओं का विशेषज्ञ इलाज किया जाएगा।

इसके साथ ही नींद संबंधी विकार, शारीरिक कमजोरी, थकान, मंदबुद्धि, व्यवहार परिवर्तन एवं भावनात्मक असंतुलन से ग्रसित मरीजों को भी परामर्श दिया जाएगा।

डॉ. बी. त्रिवेदी शाम 6 बजे से रात 7 बजे तक अस्पताल में उपस्थित रहेंगे। मरीजों के लिए अग्रिम पंजीयन अनिवार्य रखा गया है। अधिक जानकारी एवं पंजीयन हेतु 77708-68473 एवं 84618-11000 नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है।

अग्रवाल नर्सिंग होम प्रबंधन ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि मानसिक स्वास्थ्य को नजरअंदाज न करें और समय पर विशेषज्ञ से परामर्श लेकर स्वस्थ जीवन की ओर कदम बढ़ाएं।

WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.58.59_16c64a20
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.58.59_3be423df
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.59.01_6e96dcfe
IMG-20250916-WA0013(1)
IMG-20250916-WA0008(1)
IMG-20250923-WA0013(1)
IMG-20251009-WA0005(1)
spot_img

ADV.

spot_img
RECENT POSTS

बसना/सरस्वती शिशु मंदिर रसोड़ा में बसंत पंचमी पर विद्यारंभ संस्कार व तुलसी माता प्राण-प्रतिष्ठा संपन्न

बसना/सरस्वती शिशु मंदिर रसोड़ा में बसंत पंचमी पर विद्यारंभ संस्कार व तुलसी माता प्राण-प्रतिष्ठा संपन्न रसोड़ा। कल दिनांक 23 जनवरी 2025 को सरस्वती शिशु मंदिर...

हेल्थ प्लस

सरायपाली/सिंघोड़ा नवजीवन मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में फाइब्रो स्कैन कैंप का आयोजन, 3 फरवरी को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगी निःशुल्क जांच

सरायपाली/सिंघोड़ा नवजीवन मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में फाइब्रो स्कैन कैंप का आयोजन, 3 फरवरी को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगी निःशुल्क जांच सरायपाली/सिंघोड़ा।...