सरायपाली: होटल के सामने खड़ी कार को तेज रफ्तार वाहन ने मारी ठोकर, कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त
महासमुंद /सरायपाली थाना क्षेत्र अंतर्गत जगन्नाथ होटल के सामने खड़ी एक कार को तेज एवं लापरवाहीपूर्वक चलाए जा रहे वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में कार का पिछला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुकेश/महेश तिवारी (34 वर्ष), निवासी अयोध्यानगर वार्ड क्रमांक 04 महासमुंद, एग्रीकल्चर विभाग में सीनियर सेल्स ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं। विभागीय कार्य से वे कंपनी द्वारा प्रदत्त अल्टो कार क्रमांक MP 09 CN 4612 से सरायपाली आए थे और जगन्नाथ होटल में रुके हुए थे। उन्होंने अपनी कार होटल के सामने खड़ी की थी।
प्रातः लगभग 08:30 बजे, कार क्रमांक CG 04 HJ 3599 के चालक ने तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाते हुए खड़ी अल्टो कार के पीछे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से अल्टो कार का डिग्गी, पिछला कांच, बैक लाइट, बंपर, फ्यूल बॉक्स एवं पिछला साइड भाग क्षतिग्रस्त हो गया।
पीड़ित वाहन चालक ने इस संबंध में थाना सरायपाली में लिखित आवेदन प्रस्तुत कर आरोपी वाहन चालक के विरुद्ध धारा 281 बीएनएस के तहत कार्रवाई की मांग की है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।



