बसना विधानसभा के ग्राम पंचायत बीजेमाल के आश्रित ग्राम भजपुरी में अग्रवाल नर्सिंग होम बसना के तत्वावधान में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।जिसमे 160 लोगों ने जांच करवाया और लाभान्वित हुए।
यह शिविर भाजपा के “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” प्रकल्प के प्रदेश सदस्य एवं अग्रवाल नर्सिंग होम के संचालक वरिष्ठ जनरल सर्जन डॉ. एन.के.अग्रवाल के मार्गदर्शन में रखा गया।
बसना अग्रवाल नर्सिंग होम के डॉक्टरों ने ग्राम भजपुरी विजेमाल में लगे निःशुल्क शिविर में 160 लोगों का निःशुल्क इलाज किये जिसमे लोगों का जाँच व इलाज कर निःशुल्क दवाई वितरण कर निःशुल्क जाँच किया गया।

भजपुर के ग्रामीणजनो के चेहरे मे खुशियां छलक पडी ..गाँव के लोगों के लिए घर बैठे चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना आज के युग मे बहुत बडी बात है। डा.एन.के.अग्रवाल जो अपने नर्सिंग होम बसना मे प्रतिदिन 8 से 10 बजे तक सामान्य रोगियों के लिए नि:शुल्क ओ पी डी लगाते है याने कि,..सुबह 8 बजे 10 बजे तक नि:शुल्क रोगियों की जांच एवं मुफ्त दवाइयां भी देते हैं,..जिसमे सैकड़ो जरूरतमंद व गरीबों का भला हो रहा है।ग्रामवासियों ने उक्त कार्यक्रम आयोजन के लिए अग्रवाल नर्सिंग होम के संचालक वरिष्ठ जनरल सर्जन डॉ. एन.के. अग्रवाल एवं उनके टीम का आभार जताया।
