50000 से अधिक लेपेरोस्कोपिक सर्जरी एवं 100 से अधिक रोबोटीक सर्जरी कर चुके छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध सर्जन डॉ. संदीप दवे मैनेजिंग एवं मेडिकल डायरेक्टर रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल,डॉ. जव्वाद नक्वी MS (Lapro. Surgeon),डॉ. सिद्धार्थ तामस्कर MS (Lapro. Surgeon),डॉ. विक्रम शर्मा MS (Lapro. Surgeon) 12 अगस्त 2023 को अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में ओपीडी व सर्जरी के लिए सुबह 10 से 04 बजे तक उपलब्ध रहेगे।बच्चेदानी, मोटापा, गॉलब्लेडर, हर्निया, लिवर एवं पेट, ब्रेस्ट, यूटरस, पैनक्रियाज़ कैंसर के सभी तरह के ऑपरेशन 12 अगस्त को बसना में किया जायेगा | जिसमें राशन कार्ड एवं आयुष्मान कार्ड द्वार निःशुल्क इलाज की भी सुविधा उपलब्ध रहेगी |
रजिस्ट्रेशन हेतु सम्पर्क करें: 84618 11000, 7770868473, 7225037555, 7987470055
नोट: अग्रिम पंजीयन अनिवार्य 10 अगस्त 2023 को ऑपरेशन के इच्छुक मरीज अपनी पुरानी रिपोर्ट के साथ डॉक्टर से परामर्श लें।
