सरायपाली -/ कांग्रेस से टिकट पाने 46 आवेदन कई दिग्गज नेताओं के नाम शामिल लेकिन आज सोसल मीडिया पर टिकट के लिए 2 लाख रु की घुस के आरोप के बाद लोग दंग हो गए है सवाल खड़ा हो गया है ?
कांग्रेस पार्टी से टिकट पाने सरायपाली विधानसभा के लिए सरायपाली ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के कल तक 46 आवेदन आ चुके थे इनमें कई दिग्गज नेताओं के नाम शामिल है सरायपाली ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पुष्पेन्द्र पटेल से जो हमारे चैनल को सूची मिली है है ओ इस प्रकार है
बता दें कि बीजेपी में सरला कोसरिया के टिकट मिलने के बाद गाडा समाज के लोग नाराज थे और आज त्याग पत्र तक दे चुके और आज इधर सरायपाली कांग्रेस से टिकट के लिए नाम आगे बढ़ाने के लिए 2 लाख रु घुस लेने के आरोप आज अचानक एक निजी चैनल के रिपोर्टर ने सोशल मीडिया ग्रुप में डाल दिया

इस पूरे मामले मे बहस छिड़ गया है कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता तरह तरह के सवाल उठा रहे है वही सिकायत की बात भी सामने आ रहा है

अब देखने वाली बात यह होगी कि अब राज्य की टीम इस पूरे मामले पर जांच करेगी या आरोप बेबुनियाद है यह तो अब जिला अध्यक्ष ही बता पाएंगे