CG-/ सतनामी समाज का राज्य स्तरीय वार्षिक अधिवेशन एवं सपथ ग्रहण समारोह का कार्यक्रम सरायपाली में ओडीसा झारखण्ड असम नागपुर महाराष्ट्र से पहुचेंगे समाज प्रमुख
शिक्षा स्वास्थय रोजगार समन्वय एवं एकीकरण के उददस्यो को लेकर सतनामी समाज का वार्षिक अधिवेसन एवं सपथ समारोह का आयोजन युवा प्रकोष्ठ द्वारा किया जा रहा है डिग्री लाल रात्रे प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ ने जानकारी देते हुए बताया की
सतनामी समाज द्वारा राज्य स्तरीय वार्षिक अधिवेशन एवं सपथ ग्रहण समारोह का कार्यक्रम महासमुन्द जिले के सरायपाली ब्लॉक में रखा जा रहा है यह कार्यक्रम आगामी 03 , 09 , 2023 , को सरायपाली के मंडी प्रांगण में रखा गया है जिनमे ओडीसा झारखण्ड नागपुर महाराष्ट्र असम के से समाज प्रमुख पहुचेंगे ।

डिग्री लाल रात्रे प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ ने जानकारी देते हुए बताया की
कार्यक्रम में सपथ ग्रहण समारोह के साथ शिक्षा स्वास्थ समन्वय एवं एकीकरण के उददस्यो को लेकर कार्यक्रम है ।
