सरायपाली -/ टिकट मिलने को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किनके नाम से फोड़ने लगे फटाखे रेस में कौन है आगे समर्थको का दावा ?
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने अभी तक अपनी पहली सूची जारी नही किया है सितंबर के पहले सप्ताह में कांग्रेस के प्रत्याशीयो के नाम घोषणा होने के कयास लगाये जा रहे थे लेकिन अभ 17 से 18 तारिक को कांग्रेस अपना पहली सुची जारी करने का संभावना जताया जा रहा है । बताया जा रहा है की इधर कांग्रेस लहर में जितने वाले विधायको का नाम काटने जा रहा है उन सीटो पर नए उम्मीदवार देखा रहा है ।
सरायपाली कांग्रेस के पदाधिकारियों से बात करने पर पता चलता है है कि नाम का चयन हो चुका है 18 तारिक को पता चलेगा कहा जा रहा है कि विधायक किस्मत लाल नंद चातुरी नंद का नाम दौड़ में आगे है सरायपाली क्षेत्र में चुनावी तैयारी देखने पर लगता किस्मत और चातुरी नंद को टिकट मिल सकता है वही कुछ लोगो का कहना है किसी तीसरे प्रत्याशी को कांग्रेस दे
नाम फायनल कर चुका है वही चातुरी नंद जो पेसे से एक शिक्षिका है वही चौहान समाज का नेतृत्व भी करती है उनका तैयारी देख कर उनका भी टिकट मिलने कन्फर्म बताया जा रहा है और तैयारियां देख कर ऐसा भी लगता है कही टिकट नही मिलने पर निर्दलीय भी लड़ने की बात कहा जा रहा है ।
कई कांग्रेस पदाधिकारीयो का कहना है लगभग किस्मत लाल नंद का टिकट फायनल बताया जा रहा है उनका कहना है कि किस्मत को टिकट मिलने के चांसेस ज्यादा है अगर पार्टी टिकट रिपीट नही करती है तो और कई लोगो का नाम है लेकिन चातुरी नंद भी रेस में आगे चल रहा है इनके सिवा अब कुछ लोगो का कहना है श्याम तांडी को टिकट दे देना चाहिए वही कई दिग्गज नेताओ ने टिकट की मांग की है इनके अलावा हमारे महाजनपद के सर्वे में दुगली बाई तांडी को अबसे ज्यादा वोट मिले है ।
इसी बीच परसो रात सरायपाली विधानसभा क्षेत्र ग्राम भंवरपुर में चौक के पास कुछ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और वर्तमान विधायक किस्मत लाल नंद के समर्थकों ने रात में फटाखे फोड़ने लगे उनका दावा है कि विधायक किस्मत लाल नंद का टिकट फायनल हो चुका है
बस लिस्ट जारी होने का देर है किस्मत के समर्थकों ने हमारे विधायक कैसा हो किस्मत भैया जैसा का नारा भी लगाए और वीडियो वायरल भी कर दिए भवरपुर के उनके कार्यकर्ता युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता प्रेम पटेल हिरू चौरसिया और कई समर्थकों द्वारा अटल चौक भंवरपुर में फटाका फोड़ करके खुशी मनाई गई उनका दावा है विधायक जी को टिकट कन्फर्म हो चुका है